Latest :
भारत में लॉन्च हुई 2025 Aston Martin Vantage, 3.99 करोड़ रुपये है कीमतडेढ़ साल के बच्चे को पानी के टैंकर ने कुचला, मौतघर बैठे कमाई के चक्कर में शख्स ने बच्चों की पढ़ाई और शादी की रकम गंवाईMDH, एवरेस्ट मसालों पर बैन के बाद भारत सरकार सख्त, FSSAI ने शुरू की जांचभ्रष्टाचार मामले में JJP नेता दुष्यंत पर अब मनोहर वार, सीएम सैनी और अभय चौटाला पहले ही दे चुके हैं बयानरिवाल्वर व जिंदारोंद सहित आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-17 की टीम ने किया गिरफ्तारवाहन चोरी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तारहरियाणा के लिए कांग्रेस की लिस्‍ट जारी, रोहतक से आशा हु्ड्डा उम्‍मीदवारहरियाणा में पशु चारा जलकर राख, खराब गाड़ियों के सहारे आग बुझाने पहुंचा दमकल विभाग, लाखों का हुआ नुकसानचुनावों में व्यापारी व दुकानदार अधिक से अधिक करें मतदान : राजेश भाटिया
Faridabad

पूर्व पार्षद व उसके भाई सहित बेटे की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

May 29, 2019 11:31 AM

Star Khabre, Faridabad; 29th May : पूर्व पार्षद नरेश गोसाई, भाई ललित गोसाई व उसके बेटे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। कुछ समय पहले पांच नंबर के एक व्यापारी की पत्नी ने नरेश गुसाईं व उसके भाई ललित गोसाई पर उसकी दुकान का माल चोरी से बेचने व डकैती डालने का आरोप लगाया था। जिस पर पुलिस ने लगभग 3 माह बीत जाने के बाद अब तक कोई कार्रवाई नहीं करी। जिसके चलते शिकायतकर्ता मनीष चावला की पत्नी ने न्यायालय में गुहार लगाई है। न्यायालय ने 3 जून तक एटीआर रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है।

गौरतलब है कि भाजपा नेता व बांके बिहारी मंदिर के प्रधान ललित गोसाईं व पूर्व पार्षद नरेश गोसाईं के खिलाफ पर 25 फरवरी को पुलिस में डकैती की शिकायत की गई। शिकायतकर्ता मनीष चावला की पत्नी ने बताया कि उन्होंने ललित गोसाईं के भाई नरेश गोसाईं की दुकान व गोदाम उनके पास पिछले पांच वर्ष से किराए पर था लेकिन अभी छह महीने पहले ही हमने दुकान खाली कर दी और दुकान का सारा सामान गोदाम में शिफ्ट कर लिया। चूंकि गोदाम हमारे पास किराए पर था तो उसमें हमारा लाखों रुपए का सामान रखा हुआ था और उसमें हमने अपना ताला भी लगाया हुआ था। पिछले करीब 10-15 दिन से हम गोदाम पर नहीं जा पाए लेकिन 24 फरवरी रात को जब मेरी भाभी गोदाम पर आईं तो उन्होंने देखा कि गोदाम का ताला टूटा हुआ है और गोदाम खाली है। इस पर उन्होंने जब नरेश गोसाईं से बात की तो उसने कहा कि उसने उनका सामान बेच दिया। मनीष बताते हैं कि वह उस दिन शहर से बाहर थे, इस कारण पुलिस में रविवार यानि 24 फरवरी रात को शिकायत नहीं कर सके। जब मैं सोमवार को आया तो सुबह ही मैंने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचित किया कि हमारे यहां डकैती हुई है। इसके बाद हमें पुलिस से फोन आया तो हम थाने जाकर आईओ वीरेन्द्र सिंह को लिखित शिकायत दे आए।

मनीष बताते हैं कि जब उन्होंने अपने स्तर पर पता किया तो उन्हें पता चला कि नरेश गोसाईं ने उनका कुछ माल प्रवीन टूटेजा को बेचा है जो उन्होंने प्रवीन टूटेजा को फोन किया। फोन पर प्रवीन टूटेजा ने स्वीकारा कि उन्हें नरेश गोसाईं ने रैक 18000 रुपए में बेचे हैं। जबकि उनकी कीमत 1 लाख रुपए से भी अधिक थी। मनीष बताते हैं कि प्रवीन टूटेजा ने उन्हें फोन पर बताया कि नरेश गोसाईं ने उनसे कहा है कि मनीष चावला यह सारा सामान छोड़ कर चला गया है। मनीष ने बताया कि उन्होंने इसकी ऑडियो रिकाडिंग भी पुलिस को दे दी है।

इसकी शिकायत उन्होंने पीएमओ सहित अधिकारियों की थी। शिकायत की तफ्तीश के दौरान जब मनीष चावला मौके पर गए तो नरेश गोसाई के बेटे ने मनीष चावला के ऊपर हमला कर दिया। जिस पर पुलिस ने पूर्व पार्षद नरेश गोसाईं उसके बेटे के ऊपर मामला दर्ज कर लिया। उस मामले में भी अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। शिकायतकर्ता द्वारा दी गई पहली शिकायत जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके गोदाम से माल बेच दिया गया है। जिसकी राशि लगभग 22 लाख रुपए है उक्त शिकायत पर पुलिस ने 3 महीने बीत जाने के बाद जब कोई संज्ञान नहीं लिया तो शिकायतकर्ता ने इस की गुहार न्यायालय में लगाई। जिस पर न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए 3 जून का नोटिस जारी कर दिया है।

शिकायतकर्ता ने सीधे-सीधे यह आरोप लगाया है की मेरे द्वारा सभी सीसीटीवी फुटेज, चोरी का माल खरीदने वाले की कॉल रिकॉर्डिंग पुलिस को दे दी गई है। लेकिन पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। साथ ही उन्होंने यह आरोप भी लगाया नरेश गुसाईं ने अभी हाल फिलहाल में गिरफ्तारी के डर से बचने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता हासिल की है। उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं की शह पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। लेकिन मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है। इस मामले में किसी भी सूरत में मैं हार नहीं मानूंगा।

अभी तक हमें न्यायालय की तरफ से कोई भी आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। कानून अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

जांच अधिकारी बलवान सिंह

 
Have something to say? Post your comment
More Faridabad

डेढ़ साल के बच्चे को पानी के टैंकर ने कुचला, मौत

घर बैठे कमाई के चक्कर में शख्स ने बच्चों की पढ़ाई और शादी की रकम गंवाई

रिवाल्वर व जिंदारोंद सहित आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-17 की टीम ने किया गिरफ्तार

वाहन चोरी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार

चुनावों में व्यापारी व दुकानदार अधिक से अधिक करें मतदान : राजेश भाटिया

एक्सीडेंट के मामले में 7 साल से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

साइबर अपराध के 20 आरोपी गिरफ्तार

मंडियों में गेहूं की खरीद के साथ उठान पर दें ध्यान : जिलाधीश विक्रम सिंह

यूपीएससी की 14 केन्द्रों पर 3 शिफ्टों में सीडीएस, दो शिफ्टों में होगी एनडीए व नेवल एकेडमी की परीक्षाएं

टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करके या सी-विजिल एप पर कोई भी व्यक्ति चुनाव सम्बन्धी शिकायत करा सकता है दर्ज

 
 
 
 
 
 
Grievance Redressal Disclaimer Complaint
Star Khabre
Email : editor@starkhabre.com
Email : grostarkhabre@gmail.com
Copyright © 2017 Star Khabre All rights reserved.
Website Designed by Mozart Infotech