Latest :
हरियाणा कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों की सूची तय, सब कमेटी ने रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपीमंडियों में गेहूं की खरीद के साथ उठान पर दें ध्यान : जिलाधीश विक्रम सिंह यूपीएससी की 14 केन्द्रों पर 3 शिफ्टों में सीडीएस, दो शिफ्टों में होगी एनडीए व नेवल एकेडमी की परीक्षाएंटोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करके या सी-विजिल एप पर कोई भी व्यक्ति चुनाव सम्बन्धी शिकायत करा सकता है दर्जदिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड पर डेढ़ महीने तक डायवर्ट रहेगा ट्रैफिकफरीदाबाद की मोहना मंडी में किसानों ने जड़ा ताला, सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटमजल्द से जल्द करे शेष बचे विभागो में नोडल अधिकारियों को नियुक्ति : नगराधीशलोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर जिले में धारा 144 छह जून तक लागू रहेगी श्रीराम नवमी पर श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम में निकाली भव्य झांकी बृजभूषण के खिलाफ जंग छेड़ने का साक्षी को मिला इनाम, टाइम मैगजीन की टॉप 100 हस्तियों में शामिल नाम
Faridabad

डीएवी शताब्दी कॉलेज के छात्र, "राहुल चौधरी ने" 50 मीटर प्रोन राइफल शूटिंग मे किया उम्दा प्रदर्शन "

July 31, 2019 02:00 PM

Star Khabre, Faridabad; 31st July : सेक्टर 31 निवासी,17 वर्षीय , डी.ए.वी शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद के प्रथम वर्षीय- BJMC (Bachelor in जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन ) के छात्र, "राहुल चौधरी " ने 554 अंक प्राप्त कर नॉर्थ जोन व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता को क्वालीफाई कर जिले फरीदाबाद और राज्य का नाम रोशन किया।

"50 मीटर प्रोन राइफल शूटिंग"- हरियाणा प्रदेश राज्यस्तरीय प्रतियोगिता जो कि :-

सूरजकुंड :- तुगलकाबाद स्थित डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में (23 से 28 जुलाई 2019) तक आयोजित की गई जिसमें हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ियों का नॉर्थ जोन व  राष्ट्रीय स्तर की  शूटिंग"- के लिए चयनित किया गया ।

इस शूटिंग"-प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। राहुल को मात्र 1 दिन अभ्यास करने का मौका मिला था । 

उस दिन भी राहुल का नेवल विंग (एन.सी.सी ) मे सिलेक्शन के दौरान चल रहे  फिजिकल ट्रेनिंग टेस्ट मे बायं पैर में " कांच लगने "से काफी खून निकला व  काफी गंभीर चोट आई उसके बावजूद भी  सभी खिलाड़ियों को पीछे पछाड़ते हुए प्रथम स्थान  प्राप्त कर सभी को चोका दिया।

बायं पैर के अंगूठे से जख्मी और कड़ी फिजिकल ट्रेनिंग होने के पश्चात भी राहुल ने हार नहीं मानी ।अगले दिन होने वाले मैच की चितां ने राहुल को रात भर  सोने नहीं दिया। उन्होंने अगले दिन बिना प्रैक्टिस किए मैच में उतरने का फैसला किया । शरीर और पैर में काफी  दर्द होने के बावजूद भी राहुल ने हिम्मत नहीं हारी। अर्जुन की तरह राहुल की निगाहें  मैच की तरफ लगी रही।

साथ ही राहुल ने " 50 मीटर प्रोन Rifle में अपने लक्ष्य को भेदते हुए 600 में से 554 अंक प्राप्त कर नॉर्थ जोन व नैशनल चैंपियनशिप  टीम  में  प्रतिभागी  बनने  का सपना पूरा किया और अपने आप को  क्वालीफाई  करने के उपरांत ही दम लिया लिया। 

"राहुल ने "10 मीटर एयर राइफल " में भी "नैशनल लेवल" के  खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाए हुए हैं और कई प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक के विजेता भी रहे हैं। राहुल ने इसी साल डीपीएस ग्रेटर  फरीदाबाद से 12वीं कक्षा अच्छे अंकों के साथ  उत्तीर्ण की है और राज्य स्तर फुुुटबॉल के अच्छे खिलाड़ी रहे हैं।

राहुल के पिता बी.एस.चौधरी दिल्ली हाई कोर्ट व डिस्टिक सेशन कोर्ट फरीदाबाद हरियाणा में अधिवक्ता है और दिल्ली विश्वविद्यालय  के पूर्व एथलीट रहे हैं। राहुल ने  50 मीटर प्रोन (एन-आर) चैंपियनशिप "जूनियर मैन- इंडिविजुअल U-19 Category" की इस प्रतियोगिता में भाग लिया ।

इस कैटेगरी में राहुल ने 600 में से 554 अंक प्राप्त कर जूनियर व सीनियर  कैटेगरी को भी क्वालीफाई कर लिया। राहुल आगामी आने वाले "इंटर यूनिवर्सिटी "और नैशनल व इंटरनेशनल" मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कड़ी मेहनत के साथ प्रैक्टिस करने और अपने देश के लिए मेडल लाने में रात- दिन की मेहनत में लगे हुए हैं। राहुल के लगातार उम्दा प्रदर्शन  से उसके  ग्राम जनपद (अलावलपुर) व परिजनों और नगरवासियों मे खुशियों  की लहर है ।

 
Have something to say? Post your comment
More Faridabad

मंडियों में गेहूं की खरीद के साथ उठान पर दें ध्यान : जिलाधीश विक्रम सिंह

यूपीएससी की 14 केन्द्रों पर 3 शिफ्टों में सीडीएस, दो शिफ्टों में होगी एनडीए व नेवल एकेडमी की परीक्षाएं

टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करके या सी-विजिल एप पर कोई भी व्यक्ति चुनाव सम्बन्धी शिकायत करा सकता है दर्ज

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड पर डेढ़ महीने तक डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

फरीदाबाद की मोहना मंडी में किसानों ने जड़ा ताला, सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

जल्द से जल्द करे शेष बचे विभागो में नोडल अधिकारियों को नियुक्ति : नगराधीश

लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर जिले में धारा 144 छह जून तक लागू रहेगी

श्रीराम नवमी पर श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम में निकाली भव्य झांकी

सभी प्राइवेट स्कूल संचालक सर्वोच्च न्यायालय के एसओपी की करें पालना

21 अप्रैल को आयोजित होने वाली संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर प्रशासन मुस्तैद

 
 
 
 
 
 
Grievance Redressal Disclaimer Complaint
Star Khabre
Email : editor@starkhabre.com
Email : grostarkhabre@gmail.com
Copyright © 2017 Star Khabre All rights reserved.
Website Designed by Mozart Infotech