Latest :
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड पर डेढ़ महीने तक डायवर्ट रहेगा ट्रैफिकफरीदाबाद की मोहना मंडी में किसानों ने जड़ा ताला, सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटमजल्द से जल्द करे शेष बचे विभागो में नोडल अधिकारियों को नियुक्ति : नगराधीशलोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर जिले में धारा 144 छह जून तक लागू रहेगी श्रीराम नवमी पर श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम में निकाली भव्य झांकी बृजभूषण के खिलाफ जंग छेड़ने का साक्षी को मिला इनाम, टाइम मैगजीन की टॉप 100 हस्तियों में शामिल नामपहले लूटा कैश और मोबाइल, फिर उतारा मौत के घाट...कुछ दिनों में विदेश जाने वाला था मृतक दुबई के बाद ईरान में बिगड़ा मौसम, दिल्ली समेत इन इलाकों में अगले चार दिन बारिश का अनुमानभगवान राम के जन्‍मदिन पर अयोध्या पहुंचे 'सूर्य देव', तिलक लगाकर दिया आर्शीवाद; देखें अद्भुत झलकपहले चरण की 102 सीटों पर चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन; 19 अप्रैल को होगा मतदान
National

भारी बारिश के चलते बड़वानी, उज्जैन, मंदसौर और झाबुआ में आज नहीं खुले स्कूल

August 10, 2019 12:43 PM

Star Khabre, Faridabad; 10th August : प्रदेश में लगातार भारी बारिश ने अब लोगों के लिए आफत बन गई है। चार दिनों से हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं और कई निचली बस्तियां तालाब में तब्दील हो गई हैं। भारी बारिश को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने बड़वानी, उज्जैन, झाबुआ और मंदसौर में स्कूलों में शनिवार को अवकाश घोषित कर दिया है। 


 शहर में चौबीस घंटे में 7 इंच से ज्यादा पानी बरसा। जिले में औसत बारिश का आंकड़ा पूरे मानसून में होने वाली बारिश तक पहुंच गया। पारा के पास पीथनपुर में सरकारी गर्ल्स होस्टल के पास का तालाब फूटने की कगार पर आ गया। छात्राओं को दूसरे होस्टलों में शिफ्ट किया गया। मदद के लिए झाबुआ से एक बस में पुलिसकर्मी पहुंचे और होमगार्ड की टीम भेजी गई। झाबुआ में बहादुर सागर तालाब ओवरफ्लो होने से कुरैशी कम्पाउंड की पुलिया डूब गई। बस स्टैंड के पीछे रामकुला नाले के पास रात को खड़ी की एक आयशर नाले में कटाव होने से बह गई। अनास नदी में भरपूर पानी आने से बामनसेमलिया के नए बांध के चार गेट खोलने पड़े। कल यहां दो गेट खुले थे। माही बांध के आठों गेट खोल दिए गए। 2015 के बाद सभी 8 गेट खोलने की नौबत आई। 

रतलाम. रतलाम जिले में 24 घंटे में दो इंच से ज्यादा पानी बरसा। कुल बारिश का आंकड़ा 30.77 इंच पर पहुंच गया है। धोलावड़ डैम के 2 गेट भी पिछले 72 घंटे से खुले हैं। लगातार बारिश से माही नदी भी उफान पर है। नदी के आसपास के लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है। वरिष्ठ माैसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनने के संकेत मिल रहे हैं। इसके असर से प्रदेश में 14 अगस्त से फिर तेज बारिश के अासार हैं। 

खंडवा : लगातार बारिश से शुक्रवार रात भगवंत सागर बांध के दो गेट एक-एक मीटर तक खोलना पड़े। 3.30 घंटे चलाकर एक गेट से 2945 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक 2014 में भगवंत सागर बांध के पांच गेट खोलकर पानी छोड़ा गया था। एसडीओ सतीश शर्मा ने बताया फिलहाल दो गेट खोले हैं। पिछले 24 घंटे के दाैरान जिले में 2.4 इंच बारिश हुई। वहीं शहर में 33 घंटे में 7.3 इंच बारिश हुई। जिले की अाैसत बारिश 32 इंच है। अब तक 24.4 इंच बारिश हाे चुकी है। 

धार : जिले में बारिश का दौर भी जारी रहा। 24 घंटे में सर्वाधिक 6.3 इंच बारिश धार में दर्ज की गई। सबसे कम बाग मेें एक इंच से अधिक बारिश हुई। अब तक शहर में 27 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। जिले की औसत बारिश 33 इंच है। इसमें से 24.9 इंच बारिश हो चुकी है। जोरदार बारिश से जीराबाद के मान डैम का वाटर लेवल 296.20 मीटर पहुंच गया। डैम के डेढ़ मीटर खाली होने से इसके चार गेट खोल दिए गए।

खरगोन : पिछले 24 घंटे में भगवानपुरा में सबसे ज्यादा 7.8 इंच बारिश हुई। महेश्वर, कसरावद व भीकनगांव में 7-7 इंच रिकॉर्ड की गई। कुंदा, वेदा, खारक, साटक, केवटी, इंद्रावती, महेश्वरी व कारम नदियां उफान पर है। नर्मदा के अलावा कुंदा व वेदा के निचले हिस्सों में हाई अलर्ट जारी किया है। सेगांव व झिरन्या में 5-5 इंच व खरगोन में 4 इंच दर्ज हुई। सेगांव क्षेत्र में खंडवा-वडाेदरा राजमार्ग लगातार तीसरे दिन बाधित रहा। जिले में इस साल 22.3 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है। पिछले साल 13.2 इंच बारिश हुई थी।

मंदसौर/नीमच. पिछले 6 दिन की बारिश मंदसौर व नीमच जिले में नदी, नाले उफान पर हैं। मंदसौर में बारिश ने औसत बारिश 32 इंच का आंकड़ा पार कर लिया है। अब तक यहां 35 इंच बारिश हो चुकी है। नीमच जिले में औसत बारिश 32.5 इंच है। यहां अब तक 27.8 इंच बारिश हो चुकी है। 4 इंच बारिश और गिरने पर कोटा पूरा हो जाएगा। 

बुरहानपुर: लगातार हो रही बारिश से ताप्ती नदी उफान पर है। नदी दूसरे दिन भी खतरे के निशान से पांच मीटर ऊपर से बही। बैतूल और जलग्रहण क्षेत्र में बारिश होने से पांच घंटे में ही ताप्ती का जलस्तर 226 मीटर पर पहुंच गया। यह खतरे के निशान से पांच मीटर अधिक है। वहीं बारिश के कारण हाईवे पर पेड़ गिरने से दो घंटे तक यातायात प्रभावित हुआ। ताप्ती नदी में आई बाढ़ ने राजघाट स्थित लालदेवल को आधे से ज्यादा डुबो दिया है। अन्य मंदिर भी जल मग्न हो चुके हैं। इससे प्रशासन ने शहर की निचली बस्तियों में लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है। बुरहानपुर के राजघाट स्थित लाल देवल डूबने पर गुजरात के सूरत में प्रशासन द्वारा हाई अलर्ट घोषित कर दिया जाता है।

शाजापुर : शहर में पिछले 24 घंटे में 6.68 इंच बारिश दर्ज हुई है। इसी के साथ बारिश का आंकड़ा इस सीजन को कुल 922 एमएम (36.88 इंच) पर पहुंच गया। जबकि पिछले साल 9 अगस्त तक शहर में 547 एमएम (21.88 इंच) ही बारिश हुई थी। इस मान से शहर में पिछले साल की तुलना इस साल 15 इंच ज्यादा दर्ज हो चुकी है। 

उज्जैन : जिले में 24 घंटे में 3.90 इंच बारिश हुई। तेज बारिश से शिप्रा उफान पर आ गई। बड़नगर रोड की छोटी रपट पर 5 फीट पानी आ गया। वहीं बड़े पुल से मात्र 4 फीट नीचे पानी था। इधर शहर में 24 घंटे में 5 इंच बारिश हुई। 50 से ज्यादा कॉलोनियों और बस्तियों में पानी घुस गया। गांधीनगर में लोगों ने पलंग पर बैठकर रात गुजारी। लक्ष्मीनगर में रात तीन बजे से घरों में पानी घुसने लगा था। इंदौर में हुई बारिश से गंभीर डेम लबालब हो गया। 

वहीं नागदा में चौबीस घंटे में ढाई इंच बारिश हुई। इस तरह सीजन की कुल बारिश 44.1 इंच हो चुकी है। पिछली बार इस दिन तक 19.60 इंच ही बारिश हुई थी। बारिश के कारण चंबल तीसरी बार उफान पर आ गई। तीन साल बाद बनबना तालाब ओवरफ्लो हुआ। निचली बस्ती चेतनपुरा में छोटी पुलिया से पानी बहने से किल्कीपुरा से चेतनपुरा का रास्ता बंद हाे गया हैं।

बड़वानी : शहर में अब तक जिले में 23.58 इंच बारिश हो चुकी है, जो औसत बारिश से 5.8 इंच कम है। जिले की औसत बारिश 29.98 इंच है। हालांकि पिछले साल इस अवधि तक जिले में 13.08 इंच ही बारिश हुई थी। पिछले 24 घंटे में जिले में 4.67 इंच बारिश हुई है। इसमें सबसे ज्यादा 6.37 इंच बारिश ठीकरी में हुई है। इसी तरह निवाली में 6.29 इंच, सेंधवा में 4.89, पाटी 4.72, राजपुर में 4.60, वरला में 4.4 व शहर में 3.82 इंच बारिश हुई है। 

देवास. देवास के देवगढ़ में कालीसिंध उफान पर आने से हाटपिपल्या-टप्पा व्हाया आष्टा मार्ग 17 घंटे बंद रहा। ग्रामीणों को 20 किमी का चक्कर लगाकर जाना पड़ा। वहीं चापड़ा में गुनेरा-गुनेरी की नदी 10 घंटे में दो बार उफनने से चापड़ा-बागली मुख्य मार्ग 5 घंटे बंद रहा। 

 
Have something to say? Post your comment
More National

दुबई के बाद ईरान में बिगड़ा मौसम, दिल्ली समेत इन इलाकों में अगले चार दिन बारिश का अनुमान

भगवान राम के जन्‍मदिन पर अयोध्या पहुंचे 'सूर्य देव', तिलक लगाकर दिया आर्शीवाद; देखें अद्भुत झलक

पहले चरण की 102 सीटों पर चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन; 19 अप्रैल को होगा मतदान

नशे के 11 इंजेक्शन सहित आरोपी गिरफ्तार

आईपीएल मैच में सट्टा लगवाने वाला आरोपी गिरफ्तार

मई और जून में बना लें नेपाल का प्लान, IRCTC लेकर आया बहुत ही कम बजट में यहां घूमने का मौका, रहना-खाना फ्री

अब ट्रेन में बुक कर सकेंगे मनपसंद सीट, रेलवे ने तैयार किया साफ्टवेयर

अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 15 अप्रैल को करेगा सुनवाई

रात्रि चेकिंग अभियान के दौरान फरीदाबाद पुलिस ने चेक किए 4520 व्हीकल

फाइनल ईयर की परीक्षा कराने का फैसला वापिस ले यूजीसी : नीरज कुंदन

 
 
 
 
 
 
Grievance Redressal Disclaimer Complaint
Star Khabre
Email : editor@starkhabre.com
Email : grostarkhabre@gmail.com
Copyright © 2017 Star Khabre All rights reserved.
Website Designed by Mozart Infotech