Latest :
भारत में लॉन्च हुई 2025 Aston Martin Vantage, 3.99 करोड़ रुपये है कीमतडेढ़ साल के बच्चे को पानी के टैंकर ने कुचला, मौतघर बैठे कमाई के चक्कर में शख्स ने बच्चों की पढ़ाई और शादी की रकम गंवाईMDH, एवरेस्ट मसालों पर बैन के बाद भारत सरकार सख्त, FSSAI ने शुरू की जांचभ्रष्टाचार मामले में JJP नेता दुष्यंत पर अब मनोहर वार, सीएम सैनी और अभय चौटाला पहले ही दे चुके हैं बयानरिवाल्वर व जिंदारोंद सहित आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-17 की टीम ने किया गिरफ्तारवाहन चोरी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तारहरियाणा के लिए कांग्रेस की लिस्‍ट जारी, रोहतक से आशा हु्ड्डा उम्‍मीदवारहरियाणा में पशु चारा जलकर राख, खराब गाड़ियों के सहारे आग बुझाने पहुंचा दमकल विभाग, लाखों का हुआ नुकसानचुनावों में व्यापारी व दुकानदार अधिक से अधिक करें मतदान : राजेश भाटिया
National

आफत बनी बारिश, अधिकांश बांधों के गेट खुले, नदी-नाले उफान पर, सागर में बिजली गिरने से 28 गायों की मौत

September 12, 2019 12:41 PM

Star Khabre, Faridabad; 12th September : प्रदेश के अधिकांश जिलों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। बारिश से प्रभावित जिलों में नदी-नाले उफान पर आने के साथ ही जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। सागर के गौरझामर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 28 गायों की मौत हो गई। राजधानी भोपाल में आज सुबह से तेज बारिश का सिलसिला जारी है। मंडला में नर्मदा सहित कई नदी नाले उफान पर आ गई है।  जबलपुर से डिंडोरी व सिवनी मार्ग बंद हो गया है। इस साल मई-जून में लगातार भीषण गर्मी पड़ी और इस सीजन में बंगाल की खाड़ी में आमतौर पर बनने वाले सिस्टम से दोगुना सिस्टम लगातार बने। साथ ही लगातार कम दबाव के क्षेत्र बनने से मध्यप्रदेश में जुलाई के अंतिम सप्ताह से झमाझम बरसात का जो दौर शुरू हुआ वो आधे सितंबर तक जारी है। 

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक वर्तमान में छह मानसूनी सिस्टम सक्रिय हैं। इनमें से चार मप्र में बने हुए हैं। इनके प्रभाव से प्रदेश के कई स्थानों पर रुक-रुक कर बौछारें पड़ने का सिलसिला जारी रहेगा। इसी क्रम में गुरुवार-शुक्रवार को इंदौर, भोपाल, उज्जैन, होशंगाबाद, खंडवा, खरगोन, झाबुआ, नरसिंहपुर, राजगढ़, विदिशा, छिंदवाड़ा में भारी बरसात होने की संभावना है।

खंडवा: प्रदेश में लगातार तेज बारिश और ऊपरी क्षेत्र के बरगी तथा तवा बांधों से लगातार पानी छोड़े जाने से इंदिरा सागर बांध के गेट 16 अगस्त से खोले जा रहे हैं। सोमवार रात से 12 गेट खोलकर 23 हजार क्यूमेक्स प्रति सेकंड पानी लगातार छोड़ा जा रहा है।

ओंकारेश्वर में सभी घाट जलमग्न हुए

 
ओंकारेश्वर में नर्मदा के सभी घाट 15 दिन से जलमग्न हैं। बाढ़ के चलते ओंकारेश्वर में तीर्थयात्रियों की संख्या भी नगणन्य है। ओंकारेश्वर बांध के 18 रेडियल गेट खोलकर 24 हजार क्यूमेक्स प्रति सेकंड पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है।

डिंडोरी में 6, होशंगाबाद में 5 इंच बारिश


हाेशंगाबाद में बुधवार को पांच घंटे में 5 इंच और पचमढ़ी में 1 इंच बारिश हुई। भोपाल में 6 मिमी बारिश दर्ज हुई। मौसम विभाग ने भाेपाल, इंदाैर सहित इन 34 जिलाे में गुरुवार को भी भारी बारिश की चेतावनी दी है। उधर, सागर के देवरीकलां में बुधवार दोपहर करीब एक बजे बिजली गिरने से 28 पशुओं की मौत हो गई। गाय जंगल में चरने गई थीं। इसी दौरान बिजली गिर गई।

ग्रामीणों ने बचाई छात्रा की जान: लापरवाही के चलते सीहोर जिले के रामनगर की अजनाल नदी पर एक छात्रा और उसके परिजन की जान पर बन आई। पुल पर पानी होने के बाद भी चालक ने नदी पार करने की कोशिश, लेकिन जैसे ही कार तेज धार में पहुंची बहने लगी। ग्रामीणों दौड़कर कर कार को पकड़ा और उसमें रस्सी बांधी। पहले छात्रा को कार से बाहर निकाला उसके बाद कार को रस्सी के सहारे खींचकर बाहर लाया गया। 

दो महिलाओं की मौत

रहली के बमुराकुंज गांव में गणेशोत्सव के दौरान भजन कीर्तन कर रही एक मंडली पर अचानक दीवार गिर गई। मंडली की 2 महिलाओं की मलबे में दबने से मौत हो गई। जबकि 4 महिलाएं गंभीर रुप से घायल हाे गई। घायलों में एक अन्य व्यक्ति भी शामिल है। टीआई रामवतार चौरहा ने बताया कि बमुराकुंज गांव में भजन कीर्तन कर रहीं महिलाओं के ऊपर अचानक दीवार गिर गई जिससे मुन्नी बाई (50) एवं मुलाबाई (75) की मौत हो गई। जबकि बैजंती पति देवीसिंह (50), आशा पति करतार सिंह (50) , गुड्डीबाई पति सूरज 50 दपवती पति इंद्र सिंह (45) गंभीर रुप से घायल हो गई

 
Have something to say? Post your comment
More National

भारत में लॉन्च हुई 2025 Aston Martin Vantage, 3.99 करोड़ रुपये है कीमत

MDH, एवरेस्ट मसालों पर बैन के बाद भारत सरकार सख्त, FSSAI ने शुरू की जांच

छा गईं म्हारी बेटियां... विनेश फोगाट, अंशु मलिक और रितिका ने देश को दिलाया ओलंपिक कोटा

Mahindra XUV 3XO का नया Teaser जारी हुआ, अब किस फीचर जानकारी सामने आई, जानें डिटेल

मोदी सरकार के इन नए कानूनों से CJI भी खुश, बोले- भारत अब बड़े बदलाव के लिए तैयार

दुबई के बाद ईरान में बिगड़ा मौसम, दिल्ली समेत इन इलाकों में अगले चार दिन बारिश का अनुमान

भगवान राम के जन्‍मदिन पर अयोध्या पहुंचे 'सूर्य देव', तिलक लगाकर दिया आर्शीवाद; देखें अद्भुत झलक

पहले चरण की 102 सीटों पर चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन; 19 अप्रैल को होगा मतदान

नशे के 11 इंजेक्शन सहित आरोपी गिरफ्तार

आईपीएल मैच में सट्टा लगवाने वाला आरोपी गिरफ्तार

 
 
 
 
 
 
Grievance Redressal Disclaimer Complaint
Star Khabre
Email : editor@starkhabre.com
Email : grostarkhabre@gmail.com
Copyright © 2017 Star Khabre All rights reserved.
Website Designed by Mozart Infotech