Latest :
भारत में लॉन्च हुई 2025 Aston Martin Vantage, 3.99 करोड़ रुपये है कीमतडेढ़ साल के बच्चे को पानी के टैंकर ने कुचला, मौतघर बैठे कमाई के चक्कर में शख्स ने बच्चों की पढ़ाई और शादी की रकम गंवाईMDH, एवरेस्ट मसालों पर बैन के बाद भारत सरकार सख्त, FSSAI ने शुरू की जांचभ्रष्टाचार मामले में JJP नेता दुष्यंत पर अब मनोहर वार, सीएम सैनी और अभय चौटाला पहले ही दे चुके हैं बयानरिवाल्वर व जिंदारोंद सहित आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-17 की टीम ने किया गिरफ्तारवाहन चोरी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तारहरियाणा के लिए कांग्रेस की लिस्‍ट जारी, रोहतक से आशा हु्ड्डा उम्‍मीदवारहरियाणा में पशु चारा जलकर राख, खराब गाड़ियों के सहारे आग बुझाने पहुंचा दमकल विभाग, लाखों का हुआ नुकसानचुनावों में व्यापारी व दुकानदार अधिक से अधिक करें मतदान : राजेश भाटिया
Business

Jio को जवाब, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने भी रिंगर टाइम को किया 25 सेकंड

October 02, 2019 12:58 PM

 

Star Khabre, Faridabad; 2nd October : एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो के बीच इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (IUC) पर खींचतान तेज हो गई है। दोनों पुरानी कंपनियों ने अपने नेटवर्क से आउटगोइंग कॉल्स के लिए रिंगर टाइम 35-40 सेकेंड से घटाकर 25 सेकेंड कर दिया है। इस तरह उन्होंने इसे मुकेश अंबानी की जियो के रिंगर टाइम के बराबर कर दिया है। भारती एयरटेल के अधिकारियों के अनुसार पिछले 24 घंटों में एयरटेल के नेटवर्क से जियो और वोडाफोन आइडिया को जाने वाली सभी कॉल्स के लिए रिंगर टाइम करीब 25 सेकेंड कर दिया गया है। मामले से वाकिफ एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि वोडाफोन आइडिया ने भी ऐसा ही किया है। एयरटेल, वोडाफोन ने लगाया था जियो पर आरोप

एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने आरोप लगाया था कि जियो ने अपने नेटवर्क से शुरू होने वाली कॉल्स के लिए रिंगर टाइम को 20 सेकेंड कर दिया। इस पर विवाद के बाद इसी सप्ताह जियो ने इसे कुछ सर्कल्स में बढ़ाकर 25 सेकेंड कर दिया था। पुरानी दोनों कंपनियों का कहना था कि जियो ने रिंगर टाइम इसलिए घटाया था ताकि उसके नेटवर्क से शुरू होने वाली कॉल्स दूसरों के नेटवर्क पर पिक न हो पाएं, जिससे रिटर्न कॉल होगी, जो जियो के नेटवर्क पर खत्म होगी और इस तरह जियो को IUC मिलेगा, जिसका भुगतान उस कंपनी को करना पड़ता है, जिसके नेटवर्क से कॉल शुरू हुई हो। अभी IUC के मामले में एयरटेल और वोडाफोन आइडिया नेट रेवेन्यू गेनर हैं और जियो नेट पेयर है।

जियो ने आरोपों का किया था खंडन

एयरटेल ने आरोप लगाया था कि जियो के रिंगर टाइम 20 सेकेंड करने से उसके नेटवर्क पर ज्यादा रिटर्न कॉल्स होने लगीं और पुरानी कंपनियों की को जियो को ज्यादा IUC देना पड़ रहा था। जियो ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि 15-20 सेकेंड का रिंगर टाइम तो दुनियाभर में तमाम कंपनियां रखती हैं।

एक्सपर्ट्स ने कहा कि अपने रिंगर टाइम घटाकर अब एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जियो के कदम का असर खत्म करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस कदम से ये अपने IUC रेवेन्यू को बचाने की कोशिश भी कर रही हैं। एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने इस संबंध में ईटी के सवालों के जवाब नहीं दिए।

एयरटेल ने ट्राई को लिखा था पत्र

हाल में टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) को भेजे गए एक पत्र में एयरटेल ने चेतावनी दी थी कि अगर रेग्युलेटर ने जियो को रिंगर टाइम बढ़ाने का निर्देश नहीं दिया तो वह अपना रिंगर टाइम घटा देगी, जिससे सब्सक्राइबर्स को असुविधा होगी। एयरटेल ने कहा था कि जियो के रिंगर टाइम घटाने से कॉल फॉरवर्डिंग और कॉल अनाउंसमेंट जैसे फीचर्स बेकार हो गए हैं।

पिछले महीनें हुई थी अहम बैठक

ट्राई ने 6 सितंबर की मीटिंग में इस मामले पर विचार किया था। उस मीटिंग में एयरटेल, वोडा-आइडिया, बीएसएनएल और एमटीएनएल ने रिंगर टाइम कम से कम 30 सेकेंड रखने का समर्थन किया था। वहीं जियो इसे 25 सेकेंड रखने के पक्ष में थी। हालांकि उसने कहा था कि 20 सेकेंड का समय कॉल पिक करने के लिए काफी होता है और इसे लंबा रखने से स्पेक्ट्रम संसाधन की बर्बादी होगी।

 
Have something to say? Post your comment
More Business

Coca Cola अगले 30 दिन तक सोशल मीडिया पर नहीं देगी विज्ञापन, जानें क्या है इस फैसले की वजह

पिछले दिनों में हुए Income Tax से जुड़े ये 6 बदलाव, जिन्हें जानना आपके लिए है जरूरी

ब्राजील से ठुकराए जाने के बाद अब भारत में वाट्सऐप पे लॉन्च करने का रास्ता साफ!

जानिए प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिए अब क्या-क्या पापड़ बेल रही हैं कंपनियां

सोने-चांदी के वायदा भाव में गिरावट, वैश्विक कीमतें भी लुढ़कीं, जानिए क्या हैं दाम

केवल नारे से नहीं चलेगा काम, डोकलाम के बाद चीन से दवा आयात 28% बढ़ा

पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार 14वें दिन बढ़ोत्तरी, जानें आपके शहर में क्या हो गए हैं रेट

चांदी की कीमतों में गिरावट, साेना और हुआ महंगा, जानें 19 जून का ताजा भाव

PM Modi ने लॉन्‍च की कोयला खानों की नीलामी, बोले- भारत COVID संकट को अवसर में बदलेगा

ट्रेन में किसी ने छोड़ दीं 14.48 करोड़ रुपये के सोने की ईंटें, नौ महीने से नहीं आया कोई दावेदार

 
 
 
 
 
 
Grievance Redressal Disclaimer Complaint
Star Khabre
Email : editor@starkhabre.com
Email : grostarkhabre@gmail.com
Copyright © 2017 Star Khabre All rights reserved.
Website Designed by Mozart Infotech