Latest :
भारत में लॉन्च हुई 2025 Aston Martin Vantage, 3.99 करोड़ रुपये है कीमतडेढ़ साल के बच्चे को पानी के टैंकर ने कुचला, मौतघर बैठे कमाई के चक्कर में शख्स ने बच्चों की पढ़ाई और शादी की रकम गंवाईMDH, एवरेस्ट मसालों पर बैन के बाद भारत सरकार सख्त, FSSAI ने शुरू की जांचभ्रष्टाचार मामले में JJP नेता दुष्यंत पर अब मनोहर वार, सीएम सैनी और अभय चौटाला पहले ही दे चुके हैं बयानरिवाल्वर व जिंदारोंद सहित आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-17 की टीम ने किया गिरफ्तारवाहन चोरी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तारहरियाणा के लिए कांग्रेस की लिस्‍ट जारी, रोहतक से आशा हु्ड्डा उम्‍मीदवारहरियाणा में पशु चारा जलकर राख, खराब गाड़ियों के सहारे आग बुझाने पहुंचा दमकल विभाग, लाखों का हुआ नुकसानचुनावों में व्यापारी व दुकानदार अधिक से अधिक करें मतदान : राजेश भाटिया
Entertainment

14 साल स्ट्रगल के बाद मिला देव आनंद के भतीजे वैभव को पहला ब्रेक, 18 हजार रु. प्रतिदिन में किया काम

October 15, 2019 11:18 AM

Star Khabre, Faridabad; 15th October : बॉलीवुड पर लगातार भाई-भतीजावाद फैलाने के आरोप लगते रहे हैं। लोग सवाल उठाते हैं कि स्टार किड्स को आसानी से काम कैसे मिल जाता है? लेकिन हकीकत पूरी तरह ऐसी नहीं है। अपने जमाने के मशहूर डायरेक्टर विजय आनंद के बेटे और दिवंगत सुपरस्टार देव आनंद के भतीजे वैभव आनंद को पूरे 14 साल का स्ट्रगल करने के बाद पहला ब्रेक मिला है। वे एकता कपूर के वेब शो 'द वर्डिक्ट: नानावटी वर्सेस स्टेट' में नजर आ रहे हैं, जिसकी स्ट्रीमिंग 30 सितंबर को अल्ट बालाजी पर शुरू हो चुकी है। इस वेब शो के लिए वैभव को मेहनताने के तौर पर प्रतिदिन 18 हजार रुपए मिले। 

100 से ज्यादा फिल्मों के लिए ऑडिशन दिए

14 साल तक वैभव ने 100 से ज्यादा फिल्मों के लिए ऑडिशन दिए। रवि चोपड़ा और सूरज बड़जात्या के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया। कुछ थ्रिलर फिल्मों की कहानी भी लिखीं, जिन्हें वे डायरेक्ट करना चाहते थे। लेकिन फाइनेंसर्स ने उन पर भरोसा नहीं दिखाया। हालांकि,  अच्छी बात यह है कि सालों तक रिजेक्शन झेलने के बावजूद वैभव ने अपने अंदर किसी तरह की कड़वाहट नहीं आने दी।

उम्मीद है आगे अच्छे काम मिलेंगे'

एकता कपूर के वेब शो से छोटी सी शुरूआत हुई है। उम्मीद करता हूं कि आगे अच्छे मौके मिलेंगे। हमेशा से इसी फील्ड में काम करना चाहता था। क्योंकि मैं जिस खानदान से आता हूं, वहां के लोगों की रग-रग में एक्टिंग बसी हुई है। लेकिन मैंने अपने खानदान की पहुंच का बेवजह इस्तेमाल कभी नहीं किया।

अमेरिका जाकर इस विधा की पढ़ाई की'

पिताजी, चाचाजी हमेशा उनके औरा से बाहर निकलने की कोशिश की सलाह देते थे। लिहाजा पहले अमेरिका जाकर इस विधा की पढ़ाई की। वापस आया तो पिताजी एक फिल्म से मुझे लॉन्च करने की तैयारी में थे, लेकिन उनका इंतकाल हो गया। उनका जाना मेरे लिए बहुत बड़ा झटका था। अगले दो साल तक मैं उस सदमे से उबर नहीं पाया। फिर जैसे-तैसे खुद को ट्रैक पर लाने की कोशिश की। 

अपने दम पर मुकाम बनाने की ठानी'

चाचाजी (देव आनंद) ने कई फिल्म मेकर्स को मेरा नाम सुझाया था, लेकिन मैंने अपने दम पर अपना मुकाम बनाने की ठानी। रवि चोपड़ा और सूरज बड़जात्या को असिस्ट किया। सूरज जी ने मुझे लेकर एक फिल्म भी प्लान की , लेकिन वह बन नहीं पाई। 

सलमान के साथ काम का मौका मिला था'

पांच साल पहले सलमान (खान) भाई के बैनर तले भी फिल्म 'हैप्पी डेज' में मौका मिला था, लेकिन वह नहीं बन पाई। शायद डायरेक्टर को कुछ दिक्कत थी। हालांकि, भाई ने मुझसे वादा किया था कि वे आगे अपने बैनर तले मुझे काम करने का मौका जरूर देंगे। अगर सलमान भाई के बैनर तले वह फिल्म बनती तो उससे डैनी साहब के बेटे रिनजिंग डेनजोंगपा का भी डेब्यू  होता। फिल्म का एक शेड्यूल शूट भी हुआ था। वह एक साउथ इंडियन फिल्म की हिंदी रीमेक थी। उसी नाम से बन रही थी। 

ठुकराया था आशुतोष गोवारिकर का ऑफर'

आशुतोष गोवारिकर साहब ने मुझे अपनी फिल्म 'खेले हम जी जान से' में फ्रीडम फाइटर का रोल ऑफर किया था, जिसे करने से मैंने मना कर दिया था। क्योंकि मेरा लुक उस किरदार से मैच नहीं कर रहा था। 'मोहनजो दाड़ो' में भी उन्होंने मौका देने की कोशिश की थी। श्रीराम राघवन भी मुझे बड़ा मौका देने वाले थे। इन सबके अलावा तीन साल पहले दो न्यूकमर प्रोड्यूसर के साथ भी फिल्में शुरू होने वाली थीं, जिनके नाम फाइनल नहीं हो पाए थे। उन्हीं में से एक प्रोड्यूसर ने इस साल रिलीज हुई 'कबीर सिंह' बनाई।

डायरेक्शन के लिए उम्र, अनुभव की कमी आड़े आई'

रहा सवाल डायरेक्शन में हाथ आजमाने का तो उस वक्त मेरी उम्र और अनुभव की कमी आड़े आती रही। फाइनेंसर्स को लगता था कि इसके तो पिता और बैनर दोनों नहीं रहे, यह क्या फिल्म संभाल पाएगा। मैंने '3 इडियट्स' के लिए भी ऑडिशन दिया था। क्योंकि पहले प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने कहा था कि वे फिल्म न्यूकमर्स के साथ बनाने वाले हैं। लेकिन बाद में उन्होंने इसमें इंडस्ट्री में स्थापित हो चुके एक्टर्स को ही लिया। 

मेरा फोकस अर्जुन की तरह

खैर, इन सब रिजेक्शंस के बावजूद मैंने किसी के प्रति अपने मन में कड़वाहट नहीं आने दी। खुद को भी गलत रास्तों पर नहीं जाने दिया। नशे से भी दूर रहा। मेरा फोकस महाभारत के अर्जुन की तरह सिर्फ काम पर था। आज भी नियमित रूप से अपने क्राफ्ट पर काम करता रहता हूं। एक्टिंग स्किल को निखारता रहता हूं। नियमित रूप से जिम जाता हूं।

 
Have something to say? Post your comment
More Entertainment

सिंगर ने कहा- एकता ने सुशांत को ब्रेक दिया था, उन्हें टार्गेट कैसे किया जा सकता है?

अर्जुन कपूर के बर्थडे पर मलाइका अरोड़ा ने स्पेशल अंदाज में दी बधाई

सोनू निगम के आरोपों पर दिव्या कुमार का पलटवार, बोलीं- भूल गए क्या 5 रुपए में दिल्ली की रामलीला में गाना गाते थे

इरफान खान के बेटे बाबिल ने कहा, 'नेपोटिज्म के खिलाफ आवाज उठाइए लेकिन सुशांत के नाम का इस्तेमाल मत कीजिए'

सुशांत सिंह राजपूत को लेकर राखी सावंत ने कह दिया कुछ ऐसा, यूजर्स ने कहा- थोड़ी तो शर्म करो

मोगैंबो के किरदार के लिए अमरीश पुरी ने खुद डिजाइन की थी कॉस्ट्यूम, डायरेक्टर बोनी कपूर ने इम्प्रेस होकर दिए थे 10 हजार रुपए

सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप के बाद भी अपने प्यार की निशानी को सहेज कर रख रखी थीं अंकिता लोखंडे, एक्टर के निधन के बाद सच्चाई आई सामने

विद्युत जामवाल ने दिया ट्रोलर को जवाब- दिवंगत आत्मा और उसका परिवार ट्वीट्स नहीं पढ़ रहा है, तो किसके लिए लिखना है

सुशांत स‍िंह राजपूत के निधन पर कंगना रनौत के वीडियो पर उठा सवाल, तो उनकी टीम ने दिया करारा जवाब

'दबंग' डायरेक्टर अभिनव सिंह कश्यप के आरोप पर सलीम खान ने दिया करारा जवाब, बोले- 'कल के आए हुए लोग सवाल करते हैं'

 
 
 
 
 
 
Grievance Redressal Disclaimer Complaint
Star Khabre
Email : editor@starkhabre.com
Email : grostarkhabre@gmail.com
Copyright © 2017 Star Khabre All rights reserved.
Website Designed by Mozart Infotech