Latest :
रिवाल्वर व जिंदारोंद सहित आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-17 की टीम ने किया गिरफ्तारवाहन चोरी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तारहरियाणा के लिए कांग्रेस की लिस्‍ट जारी, रोहतक से आशा हु्ड्डा उम्‍मीदवारहरियाणा में पशु चारा जलकर राख, खराब गाड़ियों के सहारे आग बुझाने पहुंचा दमकल विभाग, लाखों का हुआ नुकसानचुनावों में व्यापारी व दुकानदार अधिक से अधिक करें मतदान : राजेश भाटियाएक्सीडेंट के मामले में 7 साल से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तारसाइबर अपराध के 20 आरोपी गिरफ्तारछा गईं म्हारी बेटियां... विनेश फोगाट, अंशु मलिक और रितिका ने देश को दिलाया ओलंपिक कोटाMahindra XUV 3XO का नया Teaser जारी हुआ, अब किस फीचर जानकारी सामने आई, जानें डिटेलमोदी सरकार के इन नए कानूनों से CJI भी खुश, बोले- भारत अब बड़े बदलाव के लिए तैयार
National

युवतियों ने बताई माय होम की हैवानियत- जिस दिन डांस में कम कलेक्शन, उस दिन होती पिटाई

December 08, 2019 10:59 AM

Star Khabre, Faridabad; 8Th December : मानव तस्करी, लूट, धोखाधड़ी सहित 16 मामलों में फरार आरोपी जीतू सोनी के होटल से रेस्क्यू की गई 67 युवतियों के बयानों में भी चौंकाने वाला जानकारियां सामने आई हैं। युवतियों ने पुलिस को जो पूछताछ में बताया है, उसमें यह बात भी सामने आई है कि होटल में ऐसे भी ग्राहक आते थे जो डांस-गाना सुनने के साथ युवतियों पर एक से डेढ़ लाख रुपए एक दिन में लुटा देते थे। जिस दिन कलेक्शन कम होता, उस दिन युवतियों की कमरे में पिटाई होती थी।हर दिन होटल में 6 से 8 लाख रुपए इकट्ठा होते थे। संभ्रांत परिवारों के लोग यहां आकर नशे में अपने पसंदीदा गाने बजवाकर डांस करवाते और उन पर नोट उड़ाते थे। इस दौरान बाउंसरों की नजर युवतियों पर रहती थी। वे नशे में धुत लोगों की उत्सुकता देख युवतियों को उन्हें ज्यादा से ज्यादा आकर्षित करने के लिए कहते, ताकि ज्यादा से ज्यादा पैसा मिले। सुबह जब इनके हिस्से की बारी आती थी तो इन्हें कभी 800 तो कभी हजार रुपए ही मिलते थे। 

एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र के मुताबिक एक युवती ने कहा कि प्रतिदिन होटल के दो बेसमेंट में चलने वाले 4 डांस बार में डेढ़ से 2 लाख रुपए तो लोग उड़ाकर ही जाते थे। हर फ्लोर पर करीब दो लाख का कलेक्शन होता था। जिस किसी दिन एक डांस बार में पैसे कम आते थे तो उस फ्लोर की युवतियों की पिटाई हो जाती थी। इसी कारण वे काफी डरी-सहमी रहती थीं। कुछ ने तो यह भी बताया कि जो एजेंट कोलकाता से उन्हें यहां नौकरी का बोलकर साथ लाए थे, उन्हें यह तक नहीं बताया था कि यहां उन्हें डांस भी करना है। इंदौर में कोई परिचित न होने के कारण वे बंधुआ मजदूर की तरह रहने को मजबूर थीं।

शनिवार और रविवार को होता था ज्यादा कलेक्शन युवतियों ने ये भी कहा कि प्रतिदिन कम से कम 3 लाख और शनिवार-रविवार या फिर वीवीआईपी ग्राहकों के आने पर 7 से 8 लाख का गल्ला उठता था। यदि 8 लाख रुपए एक दिन में आते तो डांस खत्म होने के बाद 1 लाख रुपए पूरे स्टाफ में बंटते थे। बचे हुए 7 लाख जीतू रखता था। 

अपराध का सुर-ताल पलासिया थाने में जमा माय होम के गाने-बजाने का सामान शाम 7 से सुबह 5 तक डांस करते, फिर खुद खाना बनाकर खाते थे  कुछ युवतियों ने ये भी बताया कि रोज शाम 7 बजे वे तैयार होकर नीचे बार में आ जाती थीं। यहां रात साढ़े 3 बजे तक डांस करने के बाद वे सुबह 4-5 बजे के बीच खुद खाना बनाकर खाती थीं, फिर दिन में सोती थीं। कई युवतियों ने तो महीनों से रात की नींद ही नहीं ली थी। अभिरक्षा में ली गई युवतियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया होटल माय हाेम से अभिरक्षा में ली गई 67 युवतियों और बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। इन्हें राऊ स्थित जीवन ज्योति आश्रम संस्था में रखा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिया के आदेश के बाद शुक्रवार देर रात डॉ. अजय गुप्ता, डॉ. कल्पना अंब व तीन नर्सें रात को संस्था पहुंचीं। सभी का परीक्षण कर रात 1 बजे रिपोर्ट अधिकारियों को दी गई। बेस्ट वेस्टर्न में कई लोगों ने करा रखी थी कमरों की रजिस्ट्री पर कब्जा जीतू का ही था, किराया भी वही रखता था  जीतू सोनी ने तुकोगंज स्थित होटल बेस्ट वेस्टर्न में भी कई लोगों को प्रताड़ित कर रखा था। निखिल कोठारी ने पार्टनरशिप पर इस होटल में करीब 65 कमरे तैयार करवाए थे। इन सभी में निवेश करवाने के साथ निवेशकों को उन कमरों की विधिवत रजिस्ट्रियां भी कर दी थी। वहीं कुछ को बाकायदा एग्रीमेंट कर कमरे उनके होने की जानकारी दे रखी थी लेकिन निखिल की आर्थिक स्थिति बिगड़ने पर जीतू सोनी इससे जुड़ा। इसके बाद सभी एग्रीमेंट और रजिस्ट्रियों वाले कमरों पर भी सोनी ने कब्जा कर लिया था। बताते हैं कि होटल बेस्ट वेस्टर्न के मामले में कई अन्य लोगों की तरफ से भी सोनी के खिलाफ पुलिस को शिकायतें गई हैं। पुलिस इस होटल को लेकर मिली कुछ लोगों की शिकायत पर भी जल्द ही एफआईआर दर्ज कर सकती है। 

प्लॉट पर कब्जा और धमकाने के दो और केस हुए दर्ज जीतू सोनी पर शनिवार को दो और केस दर्ज हुए। खजराना पुलिस को कंस्ट्रक्शन कारोबारी नीरज पिता प्यारेचंद कुमावत निवासी बालाजी हाइट्स निपानिया ने शिकायत की थी कि वर्ष 2009 में पुष्प विहार कॉलोनी (खजराना) में हजार वर्गफीट का एक प्लॉट (133 ए) पांच लाख रुपए में खरीदा था। इसकी रजिस्ट्री भी करवा ली थी। प्लॉट पर फेंसिंग भी करवाई थी। 16 जनवरी 2011 को प्लॉट पर जीतू सोनी ने फर्जी दस्तावेज बनाकर कब्जा कर लिया और फेंसिंग तोड़कर खुद की फेंसिंग करवा ली। विरोध किया तो धमकाया भी। वहीं जूनी इंदौर थाने में एक महिला ने जीतू सोनी, बेटे अमित सोनी और जिग्नेश सोनी के खिलाफ शिकायत की। उसने बताया होटल माय होम, बेस्ट वेस्टर्न में वह डिस्पोजेबल आइटम सप्लाय करती थी। सोनी ने उसका 4 लाख 71 हजार का पेमेंट रोक लिया था। वह मांगने जाती तो उसे धमकाते थे।  जीतू सोनी के पश्चिम बंगाल में होने की सूचना जिस समय पुलिस ने जीतू सोनी के होटल पर छापा मारा था, तब जीतू होटल में ही मौजूद था। दबिश देने आए अफसरों के पहुंचने के दौरान ही वह भाग निकला। इंदौर के बाद जीतू की देवास और फिर उज्जैन और मुंबई में होने की चर्चा चलती रही। क्राइम ब्रांच व सायबर सेल की टीम को उसकी आखिरी लोकेशन कोलकाता में होने की मिली है। हालांकि पुलिस को अब तक सफलता नहीं मिली है।

 
Have something to say? Post your comment
More National

छा गईं म्हारी बेटियां... विनेश फोगाट, अंशु मलिक और रितिका ने देश को दिलाया ओलंपिक कोटा

Mahindra XUV 3XO का नया Teaser जारी हुआ, अब किस फीचर जानकारी सामने आई, जानें डिटेल

मोदी सरकार के इन नए कानूनों से CJI भी खुश, बोले- भारत अब बड़े बदलाव के लिए तैयार

दुबई के बाद ईरान में बिगड़ा मौसम, दिल्ली समेत इन इलाकों में अगले चार दिन बारिश का अनुमान

भगवान राम के जन्‍मदिन पर अयोध्या पहुंचे 'सूर्य देव', तिलक लगाकर दिया आर्शीवाद; देखें अद्भुत झलक

पहले चरण की 102 सीटों पर चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन; 19 अप्रैल को होगा मतदान

नशे के 11 इंजेक्शन सहित आरोपी गिरफ्तार

आईपीएल मैच में सट्टा लगवाने वाला आरोपी गिरफ्तार

मई और जून में बना लें नेपाल का प्लान, IRCTC लेकर आया बहुत ही कम बजट में यहां घूमने का मौका, रहना-खाना फ्री

अब ट्रेन में बुक कर सकेंगे मनपसंद सीट, रेलवे ने तैयार किया साफ्टवेयर

 
 
 
 
 
 
Grievance Redressal Disclaimer Complaint
Star Khabre
Email : editor@starkhabre.com
Email : grostarkhabre@gmail.com
Copyright © 2017 Star Khabre All rights reserved.
Website Designed by Mozart Infotech