Latest :
समाजसेवी अजय कत्याल ने बच्चों संग मनाया अपना जन्मदिवसएनसीआर में संडे के बड़े इवेंट फरीदाबाद हाफ मैराथन की सभी तैयारी पूरी, सीएम मनोहर लाल होने मैराथन में चीफ गेस्टफरीदाबाद जिले के सभी 6 विधानसभाओं में चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारम्भलोकसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों के लिए कार्यशाला का आयोजनयुवाओं के लिए युवा संसद का आयोजनफरीदाबाद हाफ मैराथन में तीन दिन शेष, रजिस्ट्रेशन बंद, एक लाख से अधिक लोगों ने करवाया रजिस्ट्रेशनयुवा वैज्ञानिक के रूप में चयनित हुए छात्र सिद्धार्थहाफ मैराथन में अब तक 40 हजार लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन09 मार्च को न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालतमहारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा
Sports

IND vs SL 3rd T20I: भारत-श्रीलंका में फाइनल भिड़ंत आज, जानें कौन किस पर भारी

January 10, 2020 11:35 AM

Star Khabre, Sports; 10th January : टीम इंडिया ने पिछले साल का अंत सीरीज जीत के साथ किया था। अब साल की शुरुआत में भी एक सीरीज पर कब्जा करके 'विराट सेना' दबदबे का दौर जारी रखना चाहेगी। प्रतिभाशाली और युवा खिलाड़ियों से लैस टीम इंडिया इस समय अनुभवहीन श्रीलंका के मुकाबले हर तरह से बेहतर नजर आती है, जिसका नेतृत्व आज के दौर के बेस्ट कैप्टन विराट कोहली कर रहे हैं।

मौजूदा टी20 इंटरनैशनल सीरीज के इंदौर में हुए दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम हर विभाग में हावी रही और मेहमान टीम कहीं से उसे टक्कर नहीं दे पाई, जबकि गुवाहाटी में पहला मैच पूरी तरह बारिश की भेंट चढ़ गया था। भारत आज पुणे के इस तीसरे और अंतिम मैच को जीतकर सीरीज को 2-0 से अपने नाम करने के लक्ष्य के साथ उतरेगा। उधर,अनुभवी कप्तान लसिथ मलिंगा की अगुआई वाली श्रीलंका की नजर मुकाबले को अपने पाले में कर सीरीज का अंत 1-1 से करने पर होगी।

कॉम्बिनेशन पर दुविधा

भारतीय टीम के सामने पसोपेश होगा कि वह जीत हासिल करने वाले टीम कॉम्बिनेशन के साथ कायम रहे या फिर संजू सैमसन और मनीष पांडे को भी मौका दे। इंदौर के एकतरफा एनकाउंटर के मद्देनजर पांडे और सैमसन को शामिल किया भी जा सकता है। पांडे ने मौजूदा सीरीज समेत पिछली तीन सीरीज में महज एक मैच खेला है। वहीं नवंबर में बांग्लादेश सीरीज में वापसी करने वाले सैमसन को अभी तक एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए भारत टीम कॉम्बिनेशन में प्रयोग करता आ रहा है, लेकिन इन खिलाड़ियों का इम्तिहान लेना अभी बाकी है। वहीं दूसरी ओर सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति ने शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी जैसे गेंदबाजों के लिए असर छोड़ने का मौका बना हुआ है। दोनों ने पिछले मैच में मिलकर पांच विकेट झटककर प्रभावित भी किया। हालांकि इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि टीम मैनेजमेंट सीरीज जीतने के इरादे से ही आखिरी प्लेइंग इलेवन का चयन करेगा। शिखर के लिए चैलेंज
मैच में नजरें एक बार फिर से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पर भी टिकी होंगी जो केएल राहुल के साथ दूसरे ओपनर के पोजिशन की दौड़ में हैं। हालांकि इस समय राहुल अपने हालिया प्रदर्शन की बदौलत टी20 आगामी वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा का जोड़ीदार बनने की रेस में उनसे आगे निकल गए हैं, ऐसे में शिखर के सामने खुद को श्रेष्ठ साबित करने की बड़ी चुनौती है। दूसरी ओर, हर फॉर्मेट में भारत के स्ट्राइक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमरा चोट से वापसी के बाद लय पकड़ने के प्रयास के साथ उतरेंगे। पिछले टी20 मैच में वह उतने असरदार नहीं दिखाई दे रहे थे, लेकिन लंबे ब्रेक के बाद वापसी करने पर ऐसा होना स्वाभाविक है। ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड के खिलाफ आगामी श्रृंखलाओं से पहले भारत के यह मैच विनर गेंदबाज फॉर्म और फिटनेस को दोबारा उसी लेवल पर ले जाने को बेचैन होंगे, जहां से उन्हें ब्रेक लेना पड़ा था।

बैकअप है बढ़िया

भारत के लिए हालांकि अच्छी खबर यह है कि सीनियर व अनुभवी तेज गेंदबाजों की गैरमौजूदगी के बीच इंदौर में युवा तेज गेंदबाजों शार्दुल और सैनी ने प्रभावित किया। ठाकुर डेथ ओवरों में अच्छे थे तो सैनी ने अपनी रफ्तार और उछाल से श्रीलंकाई बल्लेबाजों को परेशान किया। श्रीलंकाई टीम में बाएं हाथ के कई बल्लेबाज हैं, इसीलिए स्पिनर कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर के टीम में अपना स्थान बरकरार रखने की उम्मीद है जिसका मतलब है कि रविंद्र जाडेजा और युजवेंद्र चहल को बाहर बैठना होगा।
लंका को लगा झटका

दूसरी ओर, श्रीलंका को अगर अपने घर में खेल रही भारतीय टीम को परेशानी में डालना है तो उन्हें काफी मेहनत करनी होगी। बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत हासिल करने के बाद लंबी पारी खेलनी होगी जो वह दूसरे टी20 में नहीं कर सके थे। टीम के हेड कोच मिकी आर्थर अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन से खासे नाराज दिखे थे किसी ने भी 70-80 रनों की बड़ी पारी नहीं खेली जिसका नुकसान हुआ। इस बीच ऑलराउंडर इसुरू उदाना का चोटिल होना भी उनकी टीम के लिए करारा झटका है। उदाना इंदौर में प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे। इससे उनके मुख्य गेंदबाज ने इंदौर में बोलिंग नहीं की। श्रीलंकाई टीम हालांकि बल्लेबाजी विभाग में अनुभव का फायदा उठा सकती है। 16 महीने बाद टी20 में वापसी करने वाले एंजेलो मैथ्यूज को लगातार दो मैचों में नहीं चुना गया ऐसे में उन्हें आज आजमाया जा सकता है।
संभावित प्लेइंग XI

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमरा, शार्दुल ठाकुर

श्रीलंका: लसिथ मलिंगा (कप्तान), दानुष्का गुणतिलका, अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, भानुका राजपक्षा, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, कासुन रजीथा, लाहिरू कुमारा

 
Have something to say? Post your comment
More Sports

इंग्लैंड जा रही पाकिस्तान की टीम, कब खेले जाएंगे मुकाबले पता नहीं, कोई कार्यक्रम नहीं हुआ जारी

गौतम गंभीर बोले- सचिन की परछाई में खेलता रहा ये खिलाड़ी, लेकिन प्रभाव रहा एक जैसा

आईसीसी ने कहा- मैच फिक्सिंग रोकने के लिए भारत में इसे अपराध घोषित करना जरूरी, कड़ा कानून न होने से पुलिस के हाथ भी बंधे

पीसीबी ने कहा- इस साल एशिया कप होकर रहेगा, आईपीएल के लिए इसे नहीं टाला जा सकता

अगर चाइनीज कंपनी के बिना हुआ आईपीएल तो कहां से आएगा पैसा?

वर्ल्ड नंबर-19 दिमित्रोव की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एड्रिया टूर चैरिटी टूर्नामेंट कैंसिल, इसके फाइनल में जोकोविच खेलने वाले थे

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया एहसान मनी नहीं बनना चाहते ICC के बॉस, बताई वजह

एलिस पैरी बोलीं- बड़े संकट के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया है फीमेल CEO के लिए तैयार

7 साल के बैन के बाद टीम में हुई श्रीसंत की वापसी, सितंबर के बाद खेल सकेंगे रणजी ट्रॉफी

बायर्न म्यूनिख ने लगातार 8वां बुंदेसलिगा खिताब जीता, लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा 58 में से 30 बार चैम्पियन बना

 
 
 
 
 
 
Grievance Redressal Disclaimer Complaint
Star Khabre
Email : editor@starkhabre.com
Email : grostarkhabre@gmail.com
Copyright © 2017 Star Khabre All rights reserved.
Website Designed by Mozart Infotech