Latest :
घर बैठे कमाई के चक्कर में शख्स ने बच्चों की पढ़ाई और शादी की रकम गंवाईMDH, एवरेस्ट मसालों पर बैन के बाद भारत सरकार सख्त, FSSAI ने शुरू की जांचभ्रष्टाचार मामले में JJP नेता दुष्यंत पर अब मनोहर वार, सीएम सैनी और अभय चौटाला पहले ही दे चुके हैं बयानरिवाल्वर व जिंदारोंद सहित आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-17 की टीम ने किया गिरफ्तारवाहन चोरी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तारहरियाणा के लिए कांग्रेस की लिस्‍ट जारी, रोहतक से आशा हु्ड्डा उम्‍मीदवारहरियाणा में पशु चारा जलकर राख, खराब गाड़ियों के सहारे आग बुझाने पहुंचा दमकल विभाग, लाखों का हुआ नुकसानचुनावों में व्यापारी व दुकानदार अधिक से अधिक करें मतदान : राजेश भाटियाएक्सीडेंट के मामले में 7 साल से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तारसाइबर अपराध के 20 आरोपी गिरफ्तार
Sports

New Zealand vs India 1st T20: जानिए टॉस जीतने पर टीम इंडिया या न्यूजीलैंड की टीम क्या फैसला ले सकती है और ईडन पार्क के सभी रिकॉर्ड्स भी

January 24, 2020 11:30 AM

Star Khabre, Sports; 24th January : भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच आज ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाना है। इस मैदान पर इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच महज एक ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी। न्यूजीलैंड एक ऐसी टीम है, जिसके खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में भारत का रिकॉर्ड बहुत खराब है, ऐसे में टीम इंडिया इस रिकॉर्ड को बेहतर करने की पूरी कोशिश करेगी। ऑकलैंड के ईडन पार्क पर रनों की बारिश देखने को मिल सकती है। टी20 इंटरनेशनल में इस मैदान पर काफी रन बनते देखे जा चुके है। 2018 में ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर 244 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था। ऐसे में इस मैदान पर 250 तक का स्कोर भी सेफ नहीं माना जा सकता है। एक नजर डालते हैं कि टॉस जीतने वाली टीम क्या फैसला ले सकती है-

इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगी। दोनों पारियों में विकेट बल्लेबाजों के लिए एकजैसा रहता है, ऐसे में कोई भी टीम एक लक्ष्य दिमाग में रखकर बल्लेबाजी करना ज्यादा पसंद करेगी। इस मैदान पर कुल 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से 9 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि आठ बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है।

इस मैदान का औसत स्कोर

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 170 रनों का है। इस पिच का हाइएस्ट स्कोर पांच विकेट पर 245 रनों का है, जो फरवरी 2018 में ऑस्ट्रेलिया ने बनाया था। 16 फरवरी को खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 243 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया ने 245 रन बनाकर मैच अपने नाम किया था। इस मैदान पर आजतक महज एक बल्लेबाज ने सेंचुरी जड़ी है। मार्टिन गप्टिल ने इस मैदान पर 105 रनों की पारी इसी मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी। मार्टिन गप्टिल ने इस मैदान पर 46.18 की औसत और 171.04 के शानदार स्ट्राइक रेट से 508 रन बनाए हैं। वहीं कोलिन मुनरो इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गप्टिल के बाद दूसरे नंबर पर हैं। मुनरो ने 33.60 की औसत और 207.40 के स्ट्राइक रेट से 336 रन इस मैदान पर ठोके हैं। टिम साउदी ने इस मैदान पर सबसे ज्यादा 12 विकेट लिए हैं।

NZ vs IND हेड टू हेड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुल 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से भारत ने तीन जबकि न्यूजीलैंड ने आठ मैच जीते हैं। न्यूजीलैंड में खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैचों की बात करें तो यहां दोनों टीमों के बीच कुल पांच मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने एक जबकि न्यूजीलैंड ने चार में जीत दर्ज की है। ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान की बात करें तो यहां दोनों टीमों के बीच इकलौता टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया है, जिसे भारत ने जीता है।

 
Have something to say? Post your comment
More Sports

बृजभूषण के खिलाफ जंग छेड़ने का साक्षी को मिला इनाम, टाइम मैगजीन की टॉप 100 हस्तियों में शामिल नाम

इंग्लैंड जा रही पाकिस्तान की टीम, कब खेले जाएंगे मुकाबले पता नहीं, कोई कार्यक्रम नहीं हुआ जारी

गौतम गंभीर बोले- सचिन की परछाई में खेलता रहा ये खिलाड़ी, लेकिन प्रभाव रहा एक जैसा

आईसीसी ने कहा- मैच फिक्सिंग रोकने के लिए भारत में इसे अपराध घोषित करना जरूरी, कड़ा कानून न होने से पुलिस के हाथ भी बंधे

पीसीबी ने कहा- इस साल एशिया कप होकर रहेगा, आईपीएल के लिए इसे नहीं टाला जा सकता

अगर चाइनीज कंपनी के बिना हुआ आईपीएल तो कहां से आएगा पैसा?

वर्ल्ड नंबर-19 दिमित्रोव की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एड्रिया टूर चैरिटी टूर्नामेंट कैंसिल, इसके फाइनल में जोकोविच खेलने वाले थे

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया एहसान मनी नहीं बनना चाहते ICC के बॉस, बताई वजह

एलिस पैरी बोलीं- बड़े संकट के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया है फीमेल CEO के लिए तैयार

7 साल के बैन के बाद टीम में हुई श्रीसंत की वापसी, सितंबर के बाद खेल सकेंगे रणजी ट्रॉफी

 
 
 
 
 
 
Grievance Redressal Disclaimer Complaint
Star Khabre
Email : editor@starkhabre.com
Email : grostarkhabre@gmail.com
Copyright © 2017 Star Khabre All rights reserved.
Website Designed by Mozart Infotech