Latest :
यूपीएससी की 14 केन्द्रों पर 3 शिफ्टों में सीडीएस, दो शिफ्टों में होगी एनडीए व नेवल एकेडमी की परीक्षाएंटोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करके या सी-विजिल एप पर कोई भी व्यक्ति चुनाव सम्बन्धी शिकायत करा सकता है दर्जदिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड पर डेढ़ महीने तक डायवर्ट रहेगा ट्रैफिकफरीदाबाद की मोहना मंडी में किसानों ने जड़ा ताला, सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटमजल्द से जल्द करे शेष बचे विभागो में नोडल अधिकारियों को नियुक्ति : नगराधीशलोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर जिले में धारा 144 छह जून तक लागू रहेगी श्रीराम नवमी पर श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम में निकाली भव्य झांकी बृजभूषण के खिलाफ जंग छेड़ने का साक्षी को मिला इनाम, टाइम मैगजीन की टॉप 100 हस्तियों में शामिल नामपहले लूटा कैश और मोबाइल, फिर उतारा मौत के घाट...कुछ दिनों में विदेश जाने वाला था मृतक दुबई के बाद ईरान में बिगड़ा मौसम, दिल्ली समेत इन इलाकों में अगले चार दिन बारिश का अनुमान
National

गार्गी कॉलेजः छात्राएं बोलीं- नशे में धुत थे लोग, पुलिसकर्मी देखते रहे तमाशा

February 11, 2020 11:11 AM

Star Khabre, National; 11th February : गार्गी कॉलेज में समारोह के दिन करीब 10 हजार छात्र-छात्राओं की भीड़ थी, लेकिन इसके मुताबिक सुरक्षा इंतजाम नहीं थे। जुबिन नोटियाल के कार्यक्रम की वजह से शोर शराबा इतना थी कि पीड़ित छात्राओं की आवाज वहीं दबकर रह गई और किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। समारोह में डीटीयू, आईआईटी और डीयू के कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को भी बुलाया गया था। सभी को प्रवेश के लिए पास जारी किया गया था। 

ऐसे में भारी भीड़ कैंपस परिसर में जुट गई थी, लेकिन इसके मुताबिक सुरक्षा इंतजाम नहीं थे। बाहरी लोग छात्राओं से आपत्तिजनक हरकतें करते रहे, वे चिल्लाई और विरोध किया, लेकिन भारी शोर शराबे में उनकी आवाज पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। जो सबसे आगे बैठे थे उन्हें तो पता भी नहीं था कि ऐसा कुछ हुआ है। 
छात्राओं ने आपबीती बयां करते कहा कि वार्षिक समारोह के दौरान कॉलेज परिसर में घुसे लोग 30 साल के आसपाल की उम्र के थे और नशे में धुत थे। उन्होंने छात्राओं को जबरन गलत तरीके से छुआ और घसीटा। आपत्तिजनक हरकतें की जबकि पुलिस व सुरक्षाकर्मी तमाशा देखते रहे। छात्राओं का कहना है कि कॉलेज परिसर उनके लिए एक सुरक्षित स्थान था, लेकिन उसकी सुरक्षा पूरी तरह धराशायी हो गई है। एक छात्रा ने बताया कि कॉलेज प्रशासन ने सुरक्षा इंतजामों का दावा किया था लेकिन इसके बाद भी छात्राओं से बाहरी लोगों ने छेड़छाड़ व धक्कामुक्की की। देश के किसी कॉलेज में इस तरह की घटना नहीं हुई होगी।

छात्राओं ने बताया कि बाहरी लोग गेट व दीवार कूदकर परिसर में दाखिल हुए थे। कॉलेज ने सुरक्षा के लिए बाउंसर बुलाए थे, लेकिन जब एक छात्रा ने मदद मांगी तो बाउंसर ने अनसुना कर दिया। बीएससी की एक छात्रा ने बताया कि इस घटना पर कार्रवाई के लिए 7 फरवरी को छात्राएं कॉलेज प्रशासन से मिली थीं लेकिन जब छात्राओं ने अपनी आपबीती इंस्टाग्राम पर नहीं बताई तब तक कॉलेज प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया।

कॉलेज में नेटवर्क नहीं, पुलिस को कॉल ही नहीं लगी

छात्राओं ने कहा कि कॉलेज में नेटवर्क ही नहीं आता। ऐसे में जब यह घटना हुई तब वह किसी को कॉल नहीं कर पाई। एक छात्रा ने कहा कि उसने तीन बार 100 नंबर पर फोन लगाने का प्रयास किया लेकिन कॉलेज परिसर में नेटवर्क नहीं होने के कारण लगा नहीं।

कॉलेज परिसर में सीसीटीवी, लेकिन ग्राउंड में नहीं

घटना के बाद से छात्राएं सहमी हुई हैं। उनकी नाराजगी इस बात को लेकर भी है कि कॉलेज परिसर में तो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं लेकिन वह काफी ऊंचे हैं। साथ ही कॉलेज के जिस ग्राउंड में जुबिन नोटियाल की प्रस्तुति थी, वहां कैमरे नहीं थे। छात्राओं की मांग है कि सुरक्षा के लिए वहां भी सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए। 
आईसीसी है लेकिन पता नहीं कौन सदस्य हैं

कॉलेज में इंटरनल कंप्लेंट कमेटी (आईसीसी) है या नहीं इससे भी छात्राएं अनभिज्ञ हैं। कुछ का कहना है कि आईसीसी कॉलेज में नहीं हैं जबकि कुछ का कहना है कि आईसीसी तो शायद है लेकिन इसमें कौन-कौन सदस्य हैं, किसी को पता नहीं है। ऐसे में इस तरह की घटना की शिकायत करनी भी हो तो कहां करें यह पता नहीं है।

कुछ छात्राओं ने कहा जय श्री राम के नारे लगे

कॉलेज में घुसी भीड़ द्वारा जय श्री राम के नारे लगाए जाने की बात भी सामने आ रही है। इस पर कुछ छात्राओं का कहना है कि ऐसा सुना था, लेकिन कुछ ने कहा कि उनकी जानकारी में नहीं है। छात्राओं ने कहा कि ऐसे नारों की बात सामने लाकर छेड़छाड़ मामले को दूसरा रूप दिया जा रहा है। उन्होंने गुहार लगाई कि इस मामले को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाए। छेड़छाड़ हुई है और मामले की जांच कर दोषियों को सजा दी जाए।  

 
Have something to say? Post your comment
More National

दुबई के बाद ईरान में बिगड़ा मौसम, दिल्ली समेत इन इलाकों में अगले चार दिन बारिश का अनुमान

भगवान राम के जन्‍मदिन पर अयोध्या पहुंचे 'सूर्य देव', तिलक लगाकर दिया आर्शीवाद; देखें अद्भुत झलक

पहले चरण की 102 सीटों पर चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन; 19 अप्रैल को होगा मतदान

नशे के 11 इंजेक्शन सहित आरोपी गिरफ्तार

आईपीएल मैच में सट्टा लगवाने वाला आरोपी गिरफ्तार

मई और जून में बना लें नेपाल का प्लान, IRCTC लेकर आया बहुत ही कम बजट में यहां घूमने का मौका, रहना-खाना फ्री

अब ट्रेन में बुक कर सकेंगे मनपसंद सीट, रेलवे ने तैयार किया साफ्टवेयर

अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 15 अप्रैल को करेगा सुनवाई

रात्रि चेकिंग अभियान के दौरान फरीदाबाद पुलिस ने चेक किए 4520 व्हीकल

फाइनल ईयर की परीक्षा कराने का फैसला वापिस ले यूजीसी : नीरज कुंदन

 
 
 
 
 
 
Grievance Redressal Disclaimer Complaint
Star Khabre
Email : editor@starkhabre.com
Email : grostarkhabre@gmail.com
Copyright © 2017 Star Khabre All rights reserved.
Website Designed by Mozart Infotech