Star khabre, National; 30th December : दुनिया भर में हवाई दुर्घटनाओं की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। दक्षिण कोरिया और कजाकिस्तान के बाद, अब कनाडा में भी एक विमान हादसा हुआ। हालांकि इस बार राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। यह दुर्घटना कनाडा के नोवा स्कोटिया स्थित हैलीफैक्स स्टैनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई। एयर कनाडा एक्सप्रेस की फ्लाइट AC2259 न्यूफाउंडलैंड के सेंट जॉन्स से उड़ान भरने के बाद लैंडिंग के वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
लैंडिंग के दौरान आग की लपटें
विमान के लैंडिंग गियर में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे विमान रनवे पर फिसलता चला गया। विमान का बायां पंख जमीन पर रगड़ने लगा, जिससे उसमें आग लग गई। यात्रियों ने पंख को आग की ऊंची लपटों में घिरा देखा। हालांकि, फ्लाइट में सवार सभी 73 यात्री सुरक्षित बचा लिए गए। एयर कनाडा के प्रवक्ता पीटर फिट्ज़पैट्रिक ने जानकारी दी कि विमान लैंडिंग के बाद टर्मिनल तक नहीं पहुंच सका, और यात्रियों को बस के जरिए विमान से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
हादसे के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वीडियो में विमान का पंख आग की लपटों से घिरा नजर आ रहा है। दुर्घटना के समय यात्रियों के चेहरे पर डर साफ देखा जा सकता था। इस घटना में बड़ा हादसा टल गया, लेकिन मामूली सी देरी या लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती थी।
हाल ही के विमान हादसे
इससे पहले रविवार को दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए हादसे में 179 लोगों की जान चली गई थी। वहां का विमान रनवे से फिसलकर बाउंड्री फेंस से टकरा गया था और आग की चपेट में आ गया था। ऐसे हादसे विमानन सुरक्षा के मानकों पर सवाल खड़े करते हैं।
कनाडा के इस ताजा हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। विशेषज्ञ यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि लैंडिंग गियर की खराबी कैसे हुई और भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं।
News Source : PunjabKesari