Star khabre, Faridabad; 16th April : उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह की अध्यक्षता में नार्को, चिन्हित अपराध के तहत आने वाले एससी-एसटी एक्ट व सुरक्षा समीक्षा मामलों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीसी विक्रम सिंह ने बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां-जहां चेकिंग की जाती है, वहां की रिपोर्ट साथ लाना सुनिश्चित करें और नशे का व्यापार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस विभाग को आरडब्ल्यूए, पार्षदों और ग्राम सरपंचों के साथ मिलकर नशे के खिलाफ साझा अभियान चलाना चाहिए।
डीसी विक्रम सिंह ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नशा तस्करी तथा नशाखोरी के खिलाफ बेहतर क्रियान्वयन के लिए सख्त से सख्त कार्यवाही करने बारे अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से गुप्त कार्यवाही करे। वहीं जिला में नशे की सप्लाई बेधड़क जारी न हो, ऐसे हालात को देखते हुए सरकार द्वारा अब नशाखोरी खत्म करने के लिए गंभीरता से कार्यक्रम चला रही है। स्कूलों, अन्य उच्च शैक्षणिक संस्थानों और कॉलेजों में कार्यक्रम के माध्यम से नशा मुक्ति को लेकर छात्रों को जागरूक करे। उन्होंने कहा कि जिला में चल रहे अवैध नशा मुक्ति केंद्रों पर छापेमारी कर तुरंत कार्रवाई करें। उन्होंने कहा की खुले में शराब पीने वाले लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई करें।
बैठक में पुलिस विभाग ने बताया की उन्होंने शिक्षा विभाग के साथ मिलकर 13 कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिसमें विद्यार्थियों को नशा न करने को लेकर जागरूक किया गया।
बैठक में एसडीएम फरीदाबाद शिखा, जिला शिक्षा अधिकारी अजित सिंह, एसीपी राजीव, एसीपी महेश श्योराण सहित स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।