Star khabre, National; 21st April : धरती की गोद एक बार फिर हिल उठी। रात के सन्नाटे में जब दुनिया गहरी नींद में थी, तब धरती ने करवट ली और एक के बाद एक पांच देशों में भूकंप के झटकों ने लोगों को डरा दिया। भारत से लेकर इंडोनेशिया तक, रात 1 बजे से सुबह 6 बजे के बीच धरती थरथराई। राहत की बात यह रही कि फिलहाल किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लगातार आ रहे भूकंपों ने चिंता बढ़ा दी है।
किन देशों में महसूस किए गए झटके?
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) और अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के अनुसार, बीती रात भारत, तिब्बत, म्यांमार, ताजिकिस्तान और इंडोनेशिया में भूकंप के झटके दर्ज किए गए। इनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3 से 5.5 के बीच रही।
भारत (असम)
सुबह 4:46 बजे असम के सोनितपुर जिले में भूकंप आया। इसकी तीव्रता 3.4 थी और इसका केंद्र धरती के 13 किमी नीचे पाया गया।
इंडोनेशिया (सेरम द्वीप)
यहां भूकंप की तीव्रता सबसे ज्यादा 5.5 रही। GFZ (German Research Centre for Geosciences) के अनुसार, झटके 10 किमी गहराई से उत्पन्न हुए। पिछले कुछ दिनों से यहां लगातार हलचल बनी हुई है।
तिब्बत
सुबह 5:33 बजे तिब्बत में 4.1 तीव्रता वाला भूकंप आया, जब लोग दिन की शुरुआत की तैयारी में थे। भूकंप का केंद्र 10 किमी नीचे रहा।
म्यांमार
यहां भूकंप के झटके 2:47 बजे रात में महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 रही। गौरतलब है कि 29 मार्च को म्यांमार में बड़ा भूकंप आया था, जिसके बाद से लगातार झटके महसूस हो रहे हैं।
ताजिकिस्तान
इस देश में तो एक ही रात में दो बार धरती हिली – पहले झटके 1:50 बजे और फिर 2:04 बजे महसूस किए गए। इनकी तीव्रता क्रमशः 4.2 और 4.0 रही।