Star khabre, Faridabad; 9th May : उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने जानकारी दी है कि जिला प्रशासन द्वारा 10 मई 2025 को सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कन्वेंशन हॉल में एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चलेगा, जिसमें आपदा प्रबंधन से संबंधित बचाव एवं राहत कार्यों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य जिले में किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने की तैयारी करना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड पार्षद, औद्योगिक संघों के प्रतिनिधि, आरडब्ल्यूए सदस्य, तथा सरकारी एवं शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी/कर्मचारी भाग लेंगे।
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में आपदा की स्थिति में तत्काल और समन्वित प्रतिक्रिया आवश्यक होती है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि विभिन्न वर्गों के प्रमुख प्रतिनिधियों को आपदा प्रबंधन का समुचित प्रशिक्षण दिया जाए ताकि आवश्यकता पड़ने पर वे अपने-अपने स्तर पर आमजन को सहायता प्रदान कर सकें।
यह प्रशिक्षण रेड क्रॉस सोसाइटी एवं सिविल डिफेंस के सहयोग से संपन्न होगा, जिसमें प्रशिक्षित अधिकारी उपस्थित जनों को आपदा की स्थिति में त्वरित और प्रभावशाली प्रतिक्रिया देने के तरीकों से अवगत कराएंगे।