Star khabre, Faridabad; 15th May : समाधान शिविर में हर वर्ग हर उम्र के लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए जिला के सभी अधिकारी एक छत के नीचे आपसी समन्वय से कार्य कर रहे हैं | उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने हफ्ते में दो बार होने वाले समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए, समाधान शिविर में अपनी समस्या लेकर आए शहरवासियों की समस्या का हल करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए की लोगों की समस्या का हल समय से किया जाए |
इसी कड़ी में डीसी विक्रम सिंह ने आज समाधान शिविर में आए सभी लोगो की समस्या सुनकर उनका समाधान करवाया साथ ही, उन्होंने आगे कहा की हरियाणा के मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार सभी जिलों में सप्ताह के दो दिन सोमवार एवं गुरुवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर लगाया जा रहा है।
डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि समाधान शिविर के माध्यम से लोगों की प्रमुख समस्याओं का निपटारा किया जा रहा है जिसमे प्रमुख तौर पर प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, जमीन का पंजीकरण, लोकल बॉडी का नो ड्यूज सर्टिफिकेट, म्युनिसिपल कमेटी से नक्शा अनुमोदन, बिजली-सिंचाई-सार्वजनिक स्वास्थ्य, समाज कल्याण पेंशन तथा अपराध की शिकायतें और राशन कार्ड को शामिल किया गया है। इनसे संबंधित हर प्रकार की शिकायतों के समाधान के लिए समाधान शिविर में संपर्क किया जा सकता है ।
डीसी ने नागरिकों से अपील की कि वे समाधान शिविर का लाभ उठाएं और अपनी समस्याओं का हल पाए |
समाधान शिविर के दौरान सीईओ जिला परिषद सतबीर मान, एसडीएम फरीदाबाद शिखा सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।