Star Khabre, Faridabad; 06th May : पूजा तिवारी केस में पुलिस इंस्पेक्टर अमित को पुलिस ने चार दिन की रिमांड पर ले लिया है। हालांकि पुलिस ने न्यायालय में अमित को पांच दिन रिमांड पर देने की मांग रखी थी लेकिन न्यायालय ने पुलिस को अमित चार दिन की रिमांड पर दिया है। पुलिस ने न्यायालय में कहा है कि अमित से पुलिस को सबूत जुटाने हैं। पूजा का मोबाइल, लैपटॉप, टैब अभी बरामद करना है। इसके लिए अमित को रिमांड पर देने की मांग रखी गई। न्यायालय ने पुलिस को अमित चार दिन पर रिमांड दे दिया है।
वहीं डा. अनिल गोयल और अर्चना गोयल के वकील ने अपने क्लाइंट का पक्ष रखते हुए कहा कि मौत के चार दिन बाद जो सुसाइड नोट बरामद हुआ है यह बड़ा ही मजाकिया वाक्या लगता है क्योंकि पुलिस को वह सुसाइड नोट देने वाला खुद अब आरोपी है। उन्होंने कहा कि मौके के बाद तो पुलिस को पूजा के फ्लैट को सील कर देना चाहिए था, फिर वह सुसाइड नोट बाहर कैसे आया। जबकि पुलिस को वहां की तलाशी लेने पर वहां से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। साथ-साथ लैपटॉप और पूजा का मोबाइल फोन व टैब न मिलना अपने आप में संदेह की स्थिति पैदा करता है। वकील ने कहा कि यदि पूजा ने मेरे क्लाइंट की वजह से आत्महत्या की होती, तो वह उसी समय कर लेती, जब एफआईआर दर्ज हुई थी न कि पच्चीस दिन बाद। पच्चीस दिन बाद हुई पूजा की मौत सीधे तौर पर अमित की ओर ही इशारा कर रही है।