Star khabre, Faridabad; 22nd May : एडीसी साहिल गुप्ता ने कहा कि जिला में चिन्हित अपराध के तहत आने वाले एससी-एसटी एक्ट व सुरक्षा समीक्षा मामलों की जांच कर पुलिस विभाग पूरी गंभीरता से रिपोर्ट तैयार करे। एडीसी साहिल गुप्ता ने वीरवार को अपने कार्यालय में चिन्हित अपराध संबंधी समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए यह बात कही। बैठक में 63 मामलों पर सुनवाई की गई।
एडीसी साहिल गुप्ता ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे चिह्नित अपराध में कोर्ट में जाने से पहले संबंधित मामलों की रिपोर्ट बनाएं। साथ ही ऐसे मामलों पर पुलिस विभाग द्वारा की गई कार्यवाही बारे अवगत कराएं। चिन्हित मामलों के बारे संज्ञान लेते हुए एडीसी ने आदेश दिए कि अति संवेदनशील मामलों पर त्वरित कार्रवाई की जाए। उन्होंने पॉक्सो और एनडीपीएस कमर्शियल जिला में आने वाले औसतन मामलों की जहां समीक्षा की। सम्बंधित मामलों में समन निकले के बाद भी गैर हाजिर रहने वालो के खिलाफ वारंट निकालने के निर्देश दिए।
एडीसी ने कहा कि पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस कमर्शियल, रेप, मर्डर, एमटीपी, पीसी एक्ट करप्शन मामले ये सभी चिह्नित अपराध के तहत आते हैं। ऐसे मामलों में गहनता से जांच कर केस अदालत में पेश किया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी अपराधी कोर्ट में केस की मजबूती न होने के कारण बचकर नहीं निकलना चाहिए। कोर्ट में पेशी से पूर्व साक्ष्यों और तथ्यों की मजबूती सुनिश्चित की जाए।
समीक्षा बैठक में एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, एसीपी राजीव कुमार, एसीपी विनोद कुमार सहित जिला न्यायवादी व सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।