Star Khabre, Faridabad; 02nd July : अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा ( ए.बी.वी,जी.एम. ) का प्रतिनिधि मंडल 1 जुलाई को पुलिस आयुक्त डॉक्टर हनीफ कुरैशी जी से मिला । प्रतिनिधि मंडल में अनिल तंवर गुर्जर प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा ,राष्ट्रीय महामंत्री गौरव गुर्जर कारना ,राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेश फागना , एडवोकेट दुष्यंत नागर, विक्की खारी, मंजीत अवाना, श्रीराम फागना थे । प्रतिनिधि मंडल द्वारा नजर बटटू प्रोडक्शन ( यू- ट्यूब चैनल) द्वारा गुर्जर समाज कि छवि खराब किए जाने को लेकर शिकायत दर्ज कर और दोषियों के ऊपर सख्त से सख्त कानूनी कारवाई करने की माँग की गयी । प्रदेश अध्यक्ष अनिल तंवर गुर्जर ने बताया के उक्त प्रोडक्शन हाऊस द्वारा दो युवकों को गुर्जर का अभिनय करते हुए उन्हें अभद्र भाषा का प्रयोग करते, शराब ,गुट्का व अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करते हुए दिखाते है जिस कारण से ना केवल गुर्जर जाति का पूरे विश्व में अपमान हो रहा है बल्कि समाज में गुर्जर जाति के लोगो के प्रति ग़लत संदेश जा रहा है ।एडवोकेट दुष्यंत नागर ने बताया कि पुलिस आयुक्त डॉक्टर हनीफ कुरैशी ने प्रतिनिधि मंडल को पूर्ण आश्वासन दिया की दोषियों पर कानूनी कारवाई होगी और उन्होंने साइबर सेल के इंचार्ज सुरेश जी को शिकायत पत्र मार्क कर दिया है । 2 जुलाई को प्रतिनिधि मंडल सेक्टर 30 साइबर सेल जांके इंचार्ज सुरेश जी से मिला और उन्होंने कहा के वो इस पर जो भी सम्भक कारवाई होगी वो करेंगे ।