Star Khabre, Faridabad; 4th September : विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल सैक्टर-२ स्थित बल्लभगढ़ में जन्माष्टमी के पावन पर्व को श्रद्धापूर्वक धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के सभी नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ इस पर्व में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। स्कूल के डायरेक्टर दीपक यादव ने इस पर्व की महत्तवता को समझाते हुए बताया कि हम जन्माष्टमीपर्व भगवान श्री कृष्ण की स्मृति में उनके जन्मदिन के रूप में मनाते है। इस पर्व का संबध समग्र हिन्दू समाज के साथ है। सुबह से ही बच्चे राधा, कृष्ण, गोपिया, सुदामा, बलराम की वेशभूषा में बहुत ही मनमोहक व सजीव छवि को उजागर किए हुए थे। उनकी नन्हीं सी मुस्कुराहट से ऐसे प्रतीत हो रहा था मानों सच में बाल कृष्ण का रूप धारण करके विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के प्रागण में अवतरित हो गए हों।
कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रो और अध्यापकों द्वारा दीप जलाकर किया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। नटखट कान्हा की अठखेलियां, यशोदा माता से शिकायत, गोपियों व राधा कृष्ण के मनमोहक नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के आरम्भ में स्कूल के बच्चों ने झूला झुलाए नन्दलाल गाने पर नृत्य किया। इसके पश्चात नर्सरी कक्षा के बच्चों ने राधिका गौरी से गाने पर अपने नृत्य का प्रदर्शन किया तथा प्रेप के बच्चों ने मैया यशोदा नामक गाने पर अपने हाव-भाव के माध्यम से भगवान कृष्ण की लीलाओं को प्रस्तुत किया। बच्चों ने कविताएं भी प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों ने कन्हैया बनकर माखन चुराने के लिए मटकी को तोड़ा और माखन खाया। स्कूल की मुख्यध्यापिका ज्योति चौधरी ने बच्चों को जन्माष्टमी की पावनता व महत्व को बताया और सभी बच्चों को स्टाफ सदस्यों को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव सहित समस्त स्टाफ एवं भारी संख्या में विद्यार्थीगण मौजूद रहे।