Star Khabre, Faridabad; 23rd November : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हरियाणा सरकार के संयुक्त सौजन्य से आगामी 25 नवंबर 2016 को स्थानीय सैक्टर-12 स्थित हरियाणा राज्य खेल परिसर में फरीदाबाद तथा पलवल जिला से सम्बन्धित दिव्यांगजनों के लिए सामाजिक अधिकारिता महाशिविर एवं निशुल्क सहायक उपकरण समारोह का आयोजन किया जायेगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पधार कर दोनों जिलों के पंजीकृत किए गए 3411 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग वितरित करेंगे।
उपायुक्त चन्द्रशेखर ने बताया कि केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर इस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण तथा औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री विपुल गोयल तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता (स्वतंत्र प्रभार) अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी समारोह में बतौर विशिष्ठ अतिथि उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि इस महाशिविर में लाभान्वित किए जाने वाले उक्त दिव्यांगजनों को उनकी जरूरत के अनुसार 189 कृत्रिम अंग, 616 कैलीपर्स, 23 बैट्री चालित साईकिलें तथा 377 ट्राई साईकिलों के अलावा मूक बधिर श्रवण यंत्र (कान की सुनने की मशीनें)तथा दृष्टिविहीन विद्यार्थियों के लिए टैबलेट, ब्रेल किट व स्मार्ट केन भी उपलब्ध करवाई जायेंगी।
उपायुक्त ने बताया कि दोनों स बन्धित जिलों के दिव्यांगजनों को शिविर तक लाने व ले जाने तथा उन्हें मिलने वाले सहायक उपकरणों को उनके गंतव्य स्थान तक छुड़वाने के लिए बसों व अन्य आवश्यक वाहनों की सुविधा भी की गई है। उन्होंने सभी स बन्धित व पंजीकृत किए गए दिव्यांगों के अलावा अन्य दिव्यांगजनों से भी अपील की है कि वे अधिक से अधिक सं या में खेल परिसर में पहुंचकर इस सुविधा का लाभ उठाएं। उपायुक्त ने गैर सरकारी संगठनों, समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों तथा अन्य स बन्धित समाजसेवियों से भी अपील की है कि वे भी इस शिविर के भागीदार बनें। चन्द्रशेखर ने इस शिविर के आयोजन से जुड़े तमाम प्रकार के आवश्यक प्रबन्धों को सुनिश्चित करने के उद्द्ेश्य से सभी स बन्धित अधिकारियों के साथ आयोजन स्थल खेल परिसर सैक्टर-12 का दौरा किया। इस अवसर पर उनके साथ पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरैशी, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त महाबीर प्रसाद व भारत भूषण गोगिया, डीसीपी सैन्ट्रल विरेन्द्र विज, एसीपी सैन्ट्रल आत्माराम तथा जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव डीआर शर्मा सहित अन्य सभी संबन्धित अधिकारी उपस्थित थे।