Star Khabre, Faridabad; 08th October : एनआईटी स्थित खजानी वूमेन्स वोकेशनल इंस्ट्ीटयूट व ओल्ड फरीदाबाद खजानी की छात्राओं ने नवरात्र महोसव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने रंग बिरंगी पोशाक पहनकर खूब डाडिया और गरबा खेला। सभी छात्राएं पांरपरिक वेशभूषा में बहुत ही सुन्दर लग रही थी और मानो पूरा गुजरात एनआईटी खजानी वूमेन्स वोकेशनल इंस्ट्ीटयूट में ही उतर आया हो। संस्थान को भी पूर्णतया परम्परागत रूप से सजाया गया था। छात्राओं के साथ मिलकर अध्यापिकाओं ने भी डांडिया का जमकर आनन्द लिया। इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी ने छात्राओं को नवरात्रों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महारानी आपको सुख शांति और समृद्वि दे और आप खूब तरक्की करो। उन्होंने कहा कि संस्थान का उद्देश्य छात्राओं का सही मार्ग दर्शन कराना,उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और उनके अंदर नई चेतना का प्रचार करना ताकि वो दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकें। उन्होंने कहा कि इस संस्था का प्रयास है कि समाज में आर्थिक रूप से अक्षम युवतियों को भी मंहगे प्रोफेशनल कोर्स करने का मौका मिल सके जिससे वह आत्मविश्वास के साथ ही आर्थिक रूप से सक्षम हो सकें।