Star Khabre, Faridabad; 54th June : पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बॉर्डर प्रभारी जितेंद्र की टीम में शराब तस्करी के मामले में महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में साहिल उर्फ आकाश तथा उसकी मां निर्मला देवी उर्फ गुड्डी का नाम शामिल है आरोपी दिल्ली के जेजे कॉलोनी के रहने वाले हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गाड़ी में शराब भरकर ले जाते हुए खेड़ीपुल एरिया से काबू किया था। आरोपियों के कब्जे से टाटा ऐस गाड़ी में भारी शराब की 60 पेटी बरामद की गई जिसमें 50 पेटी देशी शराब मार्का मोटा तथा 10 पेटी अंग्रेजी शराब नाइट ब्लू की शामिल थी। आरोपियों से जब शराब का लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके पश्चात आरोपियों के खिलाफ थाने में अवैध शराब का मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि वह सेक्टर 35 में स्थित L1 गोदाम से शराब लेकर आए थे। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी साहिल के खिलाफ इससे पहले भी अवैध शराब के दो मुकदमे दर्ज है। वहीं महिला आरोपी निर्मला देवी के खिलाफ भी दिल्ली में दो मुकदमे लड़ाई झगड़े तथा एक मुकदमा अवैध शराब का दर्ज है। अवैध शराब और गाड़ी को कब्जे में लेकर आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है वहीं मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।