Star khabre, Haryana; 16th January : हरियाणा BJP के प्रदेश अध्यक्ष मोहन बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर दर्ज गैंगरेप केस की गवाह महिला मीडिया के सामने आ गई है। पंचकूला में गवाह महिला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि मैं दिल्ली की रहने वाली हूं।
मीडिया के सामने महिला ने कहा कि 7 जुलाई 2023 को मैं और मेरी कसौली घूमने गए थे। हमारी मुलाकात वहां रॉकी मित्तल से हुई थी। मैं, मेरी दोस्त और हम एक ही रूम में थे। कोई किसी तरह की बात नहीं हुई। महिला ने कहा कि मेरी दोस्त और उनके बॉस अमित का कोई टिकट और चेयरमैन का मामला है लेकिन मुझे कोई जानकारी नहीं है। मोहनलाल बड़ौली को मैंने होटल में नहीं देखा। उन्होंने कहा कि मैं मोहनलाल से कभी नहीं मिली। कल मीडिया में आने के बाद मैंने उनकी फोटो देखा हैं। अगर कुछ गलत होता है तो तुरंत एफआईआर दर्ज करवाते। अब इतने समय बाद कैसे हुआ।
साथ में महिला ने कहा कि जो आरोप लगाने वाली लड़की है उसने मुझ पर इस मामले में दबाव बनाया लेकिन मैंने उन्हें मना किया, लेकिन वो एफआईआर करवा चुकी हैं। मेरे परिवार ने मेरा साथ दिया है इसलिए मैं मीडिया के सामने आई हूं। मेरी दोस्त और उनके बॉस इसमें शामिल हैं लेकिन मुझे नहीं पता है। उन्होंने कहा कि मैं थाने जाऊंगी। मेरा नाम गवाह के तौर पर कैसे लिखा गया हैं। इस मामले में मैं थाने गई, तब पुलिस ने कोई बयान नहीं लिया था
News Source : PunjabKesari