Star khabre, Faridabad; 8th February 38 वें सूरजकुंड अंतरराष्टï्रीय शिल्प मेले में जहां देश-प्रदेश के कोने-कोने से पर्यटक मेला देखने पहुंच रहे हैं। वहीं शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी भी मेले में शिल्पकारों से उनके परिधानों व शिल्प कला के बारे में जानकारी ले रहे हैं। शनिवार को सोनीपत जिले के गोहाना स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय छात्राओं का समूह मेले में पहुंचा और विभिन्न राज्यों की स्टालों का अवलोकन भी किया।
बता दें कि गोहाना कॉलेज की इन छात्राओं ने हरियाणा के विरासत एवं पर्यटन मंत्री डा. अरविंद कुमार शर्मा से भेट कर सूरजकुंड मेला भ्रमण का अनुरोध किया था, पर्यटन मंत्री ने इसे सहज स्वीकार करते हुए छात्राओं को मेला भ्रमण की सभी व्यवस्थाएं अपने स्तर पर करवाने का भरोसा दिलाया था। कॉलेज की छात्राओं ने मेले में विभिन्न चौपालों पर आयोजित किए जा रहे देश-प्रदेश के कलाकारों की लोक कलाओं व समृद्ध संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों का आनंद लिया। छात्राओं ने मेला भ्रमण के उपरांत हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब ङ्क्षसह व पर्यटन मंत्री डा. अरविंद शर्मा का आभार जताया। सहायक प्रोफेसर डा. रेखा देवी ने बताया कि हरियाणा के विरासत एवं पर्यटन मंत्री डा. अरविंद कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित मेले में छात्राओं ने कौशल विकास से जुड़ी जानकारी भी हासिल की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री के निजी सचिव सुनील लाकड़ा, कॉलेज के रसायन विभाग के सहायक प्रोफेसर देवेंद्र सिंह, हिंदी प्राध्यापक डा. रेखा वशिष्ठï व अंग्रेजी प्राध्यापिका डा. मोनिका भी उपस्थित रहीं।
गोहाना कॉलेज की छात्राओं ने सूरजकुंड मेले में का किया भ्रमण

Leave a comment
Leave a comment