Star khabre, Haryana; 16th April : इंद्री के गांव मटक माजरी में कालिज रोड पर मटक माजरी की पंचयात की जमीन पर काफी समय से कब्ज़ा चल रहा था जिसमें गांव के ही एक परिवार अपना मकान बनाकर काफी समय से रह रहे थे। पंचयात के द्वारा इस मामले को कोर्ट में केस दायर किया गया था। कोर्ट ने पंचायत के हक में फैसला दे दिया था जिसकी कार्यवाही आज प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी के द्वारा मकान को ध्वस्त कर दिया।
मधु ने बताया कि 30 वर्षो से हम इस मकान में रह रहे थे। प्रसाशन व ग्राम पंचयात की तरफ से हमें कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। हमारे पास रहने की कोई भी जगह नहीं है। प्रशासन के अधिकारियों ने घर में रखा सारे समान को बाहर निकाल दिया। हमारे पास इसके अलावा कोई भी जगह नहीं है, जो सरपंच बने उन्होंने भी हमारे नाम कोई भी प्लॉट नहीं दिया। हमारे से आज तक वोट लिया, लेकिन आज हमारा ही घर उजाड़ दिया।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट अर्पित धीमान का कहना है कि इंद्री के एसडीएम के आदेश अनुसार अवैध कब्ज़ा कार्यवाही की गई। मटक माजरी की पंचयात पर काफी समय से कब्ज़ा था। कोर्ट के आदेश अनुसार ग्राम पंचयात को कब्ज़ा दिलवा दिया है।
News Source : PunjabKesari