Star khabre, Chandigarh; 12th February : चंडीगढ़ में आज सीबीआई ने पुलिस के कई कांस्टेबलों के घरों पर छापेमारी की है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर चंडीगढ़ के डेंटिस्ट डॉ. मोहित धवन की कथित अपहरण मामले में ये कार्रवाई की गई है। बुधवार को जांच एजेंसी ने महत्वपूर्ण दस्तावेजों जब्त किए। सूत्रों का कहना है कि कुछ पुलिसकर्मियों की इस मामले में संदिग्ध भूमिका हो सकती है।
यह मामला 2018 से चला आ रहा है, जब एक अमेरिकी नागरिक गर्ट्रूड डिसूजा ने डॉ. धवन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया। डिसूजा ने 2017 में उनके क्लिनिक में डेंटल इम्प्लांट करवाया था। 2020 में केन्या की एनिड नयाबुंदी ने भी उनके खिलाफ इसी तरह का मामला दर्ज कराया। इन आरोपों के बीच डॉ. धवन ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और चौंकाने वाला आरोप लगाया कि चंडीगढ़ पुलिस ने उन्हें अगवा कर समझौते के लिए दबाव डाला।
सुप्रीम कोर्ट ने दिए थे सीबीआई जांच के आदेश
मामले में एक नया मोड़ तब आया जब डॉ. धवन ने तत्कालीन दिल्ली पुलिस आयुक्त और सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना पर पद के दुरुपयोग और रिश्वत मांगने के गंभीर आरोप लगाए। हाईकोर्ट ने एसआईटी गठित करने का आदेश दिया, जिसे चंडीगढ़ प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी।
सुप्रीम कोर्ट ने 6 अगस्त को मामले की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई जांच के आदेश दिए। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि यह मामला संवैधानिक अधिकारों और व्यक्तिगत स्वतंत्रता से जुड़ा है। जांच निष्पक्ष होगी और किसी पूर्व धारणा से प्रभावित नहीं होगी। आज की छापेमारी से मामले की जांच की गई।
News Source : DainikBhaskar