Star khabre, Chandigarh; 11th March : चंडीगढ़ के सेक्टर-4/9 के सिंगल रोड पर सेक्टर-4 पेट्रोल पंप के पास सोमवार रात करीब 8 बजे तेज रफ्तार पोर्श सवार ने रॉन्ग साइड आकर एक्टिवा चालक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक्टिवा चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक्टिवा चकनाचूर हो गई।
इसके बाद भी पोर्श ड्राइवर नहीं रुका। उसने एक्टिवा पर जा रही 2 युवतियों को भी टक्कर मारी, जो घायल हो गई हैं। फिर पोर्श सवार ने साइकिल ट्रैक पर लगे स्ट्रीट पोल और साइन बोर्ड में टक्कर मारी। इससे पोर्श का बंपर मुड़ गया और वह रुक गई। पोर्श सवार की पहचान पंचकूला के रहने वाले संजीव भभोता (43) के रूप में हुई है।
मृतक के शरीर के 2 टुकड़े हो गए
पोर्श सवार हीरा चौक की तरफ जा रहा था। उसने एक्टिवा पर जा रहे अंकित (26) को टक्कर मारी। अंकित नयागांव का रहने वाला था। अंकित एक्टिवा के साथ पोर्श के नीचे फंसा और उसका एक पैर अलग हो गया। एक्टिवा का पुर्जा-पुर्जा रोड पर बिखर गया।
इसके बाद पोर्श चालक ने खंभे में टक्कर मारी तो अंकित का कमर का ऊपरी हिस्सा गाड़ी के शीशे पर जाकर लगा। पुलिस ने शव को इकट्ठा कर GNSH मॉर्च्युरी में रखवाया है। वहीं, दूसरी एक्टिवा पर सवार नयागांव की रहने वाली सोनी और उसकी कजिन गुरलीन भी पोर्श की चपेट में आईं। गुरलीन को PGI रेफर किया गया है।
चश्मदीद बोली- पोर्श ने एक दम से लेन बदली
GMSH-16 में घायल सोनी ने बताया कि वह सेक्टर-20 में रहने वाली कजिन गुरलीन के साथ एक्टिवा पर नयागांव जा रही थी। इसी दौरान सामने से एक पोर्श (CH01CQ-0146) तेज रफ्तार में आती दिखी।
सोनी ने बताया- हमारे आगे एक युवक (अंकित) एक्टिवा पर अपनी लेन में जा रहा था। अचानक पोर्श ड्राइवर ने कट मारा और सामने से हमारी लेन में आ गया। उसकी टक्कर से युवक एक्टिवा सहित गाड़ी के नीचे फंस गया। उसके बाद हमारी एक्टिवा को टक्कर मारी, तो मैं दूसरी तरफ जाकर गिरी। जब होश आया तो देखा युवक के कमर से नीचे का कटा हिस्सा एक तरफ पड़ा था।
मृतक का कजिन बोला- पहचान नहीं पाया
वहीं, मृतक अंकित के कजिन अंकुश ने बताया कि हादसे के बाद वह घटनास्थल से गुजरा था। वहां किसी का शव पड़ा देखा था, लेकिन वह पहचान नहीं पाया। कुछ देर बाद घर से फोन आया तो पता चला कि वह शव अंकित का ही था।
मृतक की जींस के टुकड़े बिखरे पड़े थे
हादसे में अंकित की जींस के टुकड़े जगह-जगह बिखरे थे। एक जूता गाड़ी के नीचे तो दूसरा एक्टिवा के पास पड़ा था। अंकित का सिर बाद में गाड़ी के शीशे से टकराया था, जिससे उसके सिर के बाल गाड़ी के टूटे शीशे के बीच फंसे हुए थे।
गाड़ी से बाहर नहीं निकल रहा था आरोपी, पुलिस ने खींचकर निकाला
पुलिस ने बताया है कि आरोपी कार ड्राइवर संजीव को पीसीआर कर्मी बाहर निकलने के लिए बोलते रहे, लेकिन वह नहीं निकला। काफी कोशिश के बाद उसे खींचकर निकाला और पुलिस स्टेशन ले गए। पुलिस का कहना है कि उसके नशे का पता लगाने के लिए उसके यूरीन और ब्लड सैंपल लिए गए हैं। वह प्रॉपर्टी डीलर है। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
News Source : DainikBhaskar