Star khabre, Chandigarh; 21st January : चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर आज यानी मंगलवार को अधिसूचना जारी हो सकती है। इसमें चुनाव की नई तारीख का ऐलान हो सकता है। हाईकोर्ट ने अगले चुनाव के लिए डीसी को निर्देश दिया है कि वे अपनी निगरानी में अगले चुनाव की तारीख फाइनल करें।
ये हो सकती हैं चुनाव की तारीखें
चुनाव की तारीखें 30 और 31 होने का अनुमान लगाया जा रहा है। चूंकि मौजूदा मेयर कुलदीप कुमार का कार्यकाल 29 तारीख को खत्म हो रहा है, इसलिए इसके बाद की तारीखें चुनाव के लिए उपयुक्त मानी जा रही हैं। डीसी को चुनाव की नई तारीख तय करनी होगी।
अगर आज हाईकोर्ट के आदेश आम आदमी पार्टी के पास पहुंच जाते हैं, तो वे जल्द ही अपना मेयर उम्मीदवार सामने ला सकते हैं। आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर के नामांकन की संभावित तारीख 27 है।
आप के मेयर प्रत्याशियों की सूची में छह नाम आगे
इस साल मेयर के पद पर महिला का चुनाव होना है, जिसके लिए भाजपा ने अपनी उम्मीदवार हरप्रीत कौर को उम्मीदवार बनाया है। जबकि आप और कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार का नाम अभी घोषित नहीं किया गया है। आप के मेयर प्रत्याशियों की सूची में छह नाम आगे हैं, जिनमें आप की पार्षद जसविंदर कौर, अंजू कटियाल, प्रेम लता, सुमन, नेहा और पूनम शामिल हैं।
News Source : DainikBhaskar