Star Khabre, Faridabad; 31st December : अंगदान करने का सिलसिला फरीदाबाद के समाजसेवी आर.के.चिलाना ने आरंभ कर एक मिसाल कायम की थी और यह सिलसिला बदस्तूर जारी है इसी कड़ी में फरीदाबाद सैक्टर 21डी निवासी जय प्रकाश शर्मा (41वर्ष) ने आज अपनी रेलवे की नौकरी रिटायरमेंट अवसर पर घोषणा की कि वह और उनके परिवार के 11 सदस्य अपना अंगदान करेंगे. यह जानकारी लायन चिलाना ने देते हुए बताया कि पिछले सप्ताह उनके पास मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा का फोन आया कि सैक्टर 21डी निवासी जयप्रकाश जी परिवार सहित अंगदान करना चाहते है उसके पश्चात मैं उनसे मिला और विचार विमर्श करके आज जयप्रकाश शर्मा ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ यह घोषणा एक सादा समारोह में की इस अवसर पर एनआईटी के विधायक नगेन्द्र भडाना भी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
श्री चिलाना ने कहा कि जहां सीमा त्रिखा राजनीति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है वही वह समाजसेवा में भी अपनी अग्रणीय भूमिका निभाते हुए समाज को अपना मुख्य योगदान दे रही है जिसके लिए हम उनका आभार प्रकट करते है। लायन चिलाना ने बताया कि आज जयप्रकाश शर्मा सहित उनके परिवार के विष्णु कांत जैमनी, श्रुति गौड, लता गौड, राजेन्द्र सिंह भारद्वाज, अचार्य यतिन गौड, प्रदीप शर्मा, सुभाष शर्मा, गजेन्द्र शर्मा, देवेन्द्र कुमार शर्मा, सुषमा शर्मा जिन्होने संयुक्त रूप से अंगदान की घोषणा की। श्री चिलाना ने बताया कि इस वर्ष लगभग 231 लोगों ने अंगदान करने की घोषणा की जो कि एक रिकार्ड है।
उन्होने स. मोहन सिंह, लायन प्रवीण गर्ग, लायन मुकेश अरोडा, लायन आर.एस. अग्रवाल का विशेष रूप से आभार जताते है जो कि इस मुहिम को आगे बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर पर विधायक नगेन्द्र भडाना ने भी जयप्रकाश शर्मा के उठाये गये इस कदम की सराहना की और श्री चिलाना व उनकी टीम की सराहना की जो कि इस तरह के समाजसेवी कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। लायन चिलाना ने फरीदाबाद की समस्त सामाजिक व धार्मिक संस्थाओ के पदाधिकारियों से अपील की कि वह वर्ष 2017 में लोगों को अधिक से अधिक अंगदान करने के लिए जागृत करें ताकि जरूरतमंद लोगों की जिंदगी बचायी जा सके।