अवैध निर्माणों को बढ़ावा देकर करोड़ो की संपति अर्जित करने का आरोप
भाजपा निगरानी कमेटी के अध्यक्ष ने सीएम विंडो पर दी शिकायत
Shikha Raghav, Faridabad; 30th March : नगर निगम तोडफ़ोड़ विभाग के एसडीओ ओपी मोर एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं। दरअसल एसडीओ ओपी मोर के खिलाफ मुख्यमंत्री दरबार में एक शिकायत दी गई है जिसमें एसडीओ पर सीबीआई जांच की मांग की गई है। आरोप लगा है कि एसडीओ ओपी मोर ने अवैध निर्माणों को बढ़ावा देकर करोड़ो रुपए की संपत्ति अर्जित की है, जिससे न सिर्फ सरकार का बल्कि सरकारी महकमे का भी नाम खराब होता है। इसलिए उक्त एसडीओ के खिलाफ सीबीआई जांच करवाई जाए। ताकि उसके बारे में पता चल सके। भाजपा निगरानी कमेटी के अध्यक्ष आनंदकांत भाटिया ने सीएम विंडो पर एक शिकायत दर्ज की है जिसमें एसडीओ की कारगुजारियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया है।
अभी दो दिन पूर्व 28 मार्च को भाजपा निगरानी कमेटी बडख़ल विधानसभा के अध्यक्ष आनंदकांत भाटिया ने सीएम विंडो पर एक शिकायत दी है। इसमें उन्होंने इंडियन हार्डवेयर कंपनी की जमीन पर अवैध रूप से हो रहे निर्माण कार्य के बारे में बताया है। इसी शिकायत में अध्यक्ष आनंदकांत भाटिया ने नगर निगम तोडफ़ोड़ विभाग के एसडीओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री खिडक़ी पर दी गई शिकायत में एसडीओ ओपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि एसडीओ ने अवैध निर्माणों को बढ़ावा देकर करोड़ो रुपए की संपत्ति अर्जित कर ली है। इसके लिए एसडीओ के खिलाफ सीबीआई जांच की भी मांग की है।
एसडीओ ओपी मोर के बारे में चर्चा करें तो वह पहले भी चर्चा का विषय बन चुके हैं, जब फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक विपुल गोयल ने कोर्ट में एक केस दायर किया था जिसमें उन्होंने बताया कि निगम अधिकारियों ने सूरजकुंड रोड स्थित कोर्ट का स्टे होने के बावजूद तोडफ़ोड़ की कार्रवाई को अंजाम दे दिया। इस मामले में एसडीओ ओपी मोर को तीन माह की सजा सुनाई गई थी। इसके अलावा एक मामले में एसडीओ ओपी मोर पर लाखों रुपए का जुर्माना भी लग चुका है।