Shikha Raghav, Faridabad; 30thOctober :
पुलिस थानों और चौकियों में फैसला कराने वाले दलालों की अब खैर नहीं है। अतिरिक्त डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस चंडीगढ़ ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर को एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने दलालों के खिलाफ कार्रवाई करने बारे निर्देश जारी किए हैं। इस पत्र में 45 सक्रिय दलालों की सूची दी गई है। उच्चाधिकारी का पत्र मिलते के साथ ही पुलिस कमिश्नर ने अपराध शाखा को निर्देश दिए जिस पर 11 क्राइम ब्रांच के अंतर्गत इन 45 सक्रिय दलालों की एक सूची तैयार की है जोकि मारपीट, मुकद्मे, लडाई झगड़ों में फैसला करवाने, मारपीट से बचाने व कराने, अवैध शराब के मामलों में, महिला अपराधों मामलों में फैसला करवाने सहित अन्य मामलों में पैसों का लेन-देन करते हैं। माना जा रहा है कि अब जल्द ही इन दलालों के उपर गाज गिरनी लगभग तय है। 45 सक्रिय दलालों की सूची सभी क्राइम ब्रांच प्रभारियों को भेजी गई है ताकि वह इनकी जांच कर व कॉल डिटेल के आधार पर जांच कर अपनी रिपोर्ट तैयार कर सके। उक्त सभी दलालों के बारे में 11 नवंबर तक जांच कर क्राइम ब्रांच प्रभारियों से रिपोर्ट मांगी गई है।
सूत्रों की माने तो जैसे ही पुलिस थानों और चौकियों में कोई मामला पहुंचते ही वहां क्षेत्र के दलाल भी सक्रिय हो जाते हैं और समझौता कराने के नाम पर पैसों का लेन देन करते हैं जिससे पुलिस की छवि पर भी विपरित प्रभाव पड़ता है। इस तरह की तमाम शिकायतें समय समय पर पुलिस के आलाधिकारियों तक पहुंचती रही हैं। इन्हीं शिकायतों को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस चंडीगढ़ ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर को 13 अक्टूबर को एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने निर्देश देते हुए लिखा है कि विश्वसनीय सूत्रों की पता चला है कि फरीदाबाद के थाने और चौकियों में ऐसे कई अवांछनीय व्यक्तियों का आना जाना लगा रहता है। अक्सर इन लोगों का पुलिस के पास आना-जाना लगा रहता है। उन्होंने पत्र के माध्यम से ही निर्देश दिए कि ऐसे इन 45 सक्रिय दलालों पर निगरानी बनाए रखे और आरोप सही होने पर ऐसे लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। इतना ही नहीं अतिरिक्त डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस चंडीगढ़ ने इन दलालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई कर 15 नवंबर तक रिपोर्ट भी मांगी है।
वहीं पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने अतिरिक्त डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस चंडीगढ़ का पत्र मिलते ही तुरंत अपराध शाखा को इन 45 दलालों की सूची के आधार पर जांच करने के निर्देश जारी किए।
इन 45 सक्रिय दलालों में
राम सिंह नेता पूर्व सरपंच गांव महमदपुर, बल्लभगढ़
सतबीर कसाना (राम सिंह नेता पूर्व सरपंच गांव महमदपुर, बल्लभगढ़ का भाई)
गुरूदत्त पंडित, सरपंच गांव सिकरौना
समुन्द्र पुत्र गिर्राज निवासी नराहवली, बल्लभगढ़
ब्रह्म पुत्र किशोरी लाल निवासी गांव घरौडा, फरीदाबाद
केशव भाटी निवासी आर्दश नगर बल्लभगढ़
रमेश भारद्वाज उर्फ माइकल निवासी धुडासन बल्लभगढ़
हरकेश प्रधान निवासी पटेल नगर झुग्गी, सेक्टर-4, फरीदाबाद
संतराम हुड्डा निवासी गांव दयालपुर बल्लभगढ़,
चंद्रपाल निवासी इन्द्रानगर, सेक्टर-7
खुशबू खान निवासी इन्द्रानगर, सेक्टर-7
दूबे आटो यूनियन प्रधान, बदरपुर बॉर्डर
अमर चेची सेक्टर 28
शाहिद मो. पुत्र नूर मोहम्मद निवासी गांव बदरपुर
संजीव सरपंच ताजूपुर फरीदाबाद
केशव सरपंच गांव कांवरा फरीदाबाद
गिर्राज नंबरदार निवासी भूपानी
राजवीर पूर्व सरपंच गांव मुजैडी
सुंदर पुत्र राजवीर पूर्व सरपंच मुजैडी
ईश्वर नंबरदार निवासी गांव मंझावली, बल्लभगढ़
विजय पहलवान निवासी कप्तान फार्म गांव मंझावली
हितेश पुत्र सरपंच तिगांव ज्ञानेन्द्र नागर निवासी गांव तिगांव
देवराज उर्फ चौटाला निवासी डबुआ कालोनी, फरीदाबाद
दिगम्बर सिंह निवासी गांव राजीव कालोनी, सेक्टर-25
अहमद खान निवासी धौज फरीदाबाद
शाहबू उर्फ काला पुत्र ईशाक निवसी गांव धौज
छोटे खां निवासी गांव खोरी थाना धौज
गुग्गी उर्फ समशुद्दीन पुत्र छज्जू निवासी गांव धौज
पापू कुरेशी निवासी डबुआ कालोनी फरीदाबाद
अहसान कुरैशी निवासी डबुआ कालोनी
सर रहबर पुत्र दाऊद निवासी जक्कोपुर
कपिल शर्मा निवासी एसजीएम नगर
दुर्लब कुमार यादव निवासी नेहरू कालोनी
परतो प्रधान निवासी कल्याणपुरी झुग्गी एसजीएम नगर
जुगनू उर्फ जुगल किशोर निवासी राहुल कालोनी फरीदाबाद
राजपाल निवासी गांव हेठड
जैद सरपंच निवासी गांव फतेहपुर तगा
ऊजेफा खान पुत्र सदीक निवासी गांव फतेहपुर तगा
लालू पुत्र सुलेमान निवसी गांव फतेहपुर तगा
मो. फारूक पूर्व सरपंच गांव मादलपुर
राकेश पंडित निवासी सेक्टर-48,एसजीएम नगर
कल्लू पंडित निवासी अजरौंदा
राजबल
सचिन कुशवाहा निवासी सेक्टर-8
राकेश राव निवासी अहीरवाडा ओल्ड फरीदाबाद
उपरोक्त 45 सक्रिय दलालों की लिस्ट तैयार की गई है। अब क्राइम ब्रांच प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी दलालों की कॉल डिटेल व अन्य माध्यम से जांच कर अपनी रिपोर्ट 11 नंवबर पर अधिकारियों को दे ताकि उच्चाधिकारियों को कार्रवाई की रिपोर्ट भेजी जा सके। अब देखना यह है कि पुलिस इन 45 सक्रिय दलालों पर क्या कार्रवाई करती है।
यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इस पत्र की अभी तक पुलिस विभाग द्वारा कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।