Star khabre, Chandigarh; 16th December : चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में दिलजीत दोसांझ के लाइव शो में चोरों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। दिलजीत के कार्यक्रम में सैकड़ों पुलिसकर्मियों के बावजूद चोरों ने 105 मोबाइल चुरा लिए। 14 दिसंबर शाम से लेकर अब तक मोबाइल 105 मोबाइल चोरी की शिकायतें आ चुकी हैं, जो ऑन रिकॉर्ड हैं।
जिन लोगों के मोबाइल चोरी हुए हैं, वह लोग धीरे धीरे शिकायतें दर्ज करवा रहे हैं। यह आंकड़ा 150 पार हो सकता है। इससे पहले करण औजला के शो में मोबाइल चोरी की 21 शिकायतें आई थी, लेकिन धीरे धीरे शिकायतें बढ़ती गई। कुछ लोग शो छोड़कर थाने शिकायत देने पहुंच गए। कुछ लोगों ने शो खत्म होने के बाद पुलिस को शिकायत दी।
लोगों ने कहा वह दिलजीत का शो एंजॉय करने आए थे, लेकिन शो के दौरान मोबाइल की चोरी की ही टेंशन रही। हैरानी इस बात की है कि इतनी पुलिस सुरक्षा होने के बावजूद चोर कैसे भीड़ में घुस गए, जबकि मेन एंट्री तक जाने से पहले पुलिस की चेकिंग थी। पुलिस टिकट या पास वालों को ही अंदर जाने दे रही थी। इसके बावजूद चोर मेन एंट्री तक पहुंच गए।
ड्रॉन कैमरे से रखी जा रही थी निगरानी
शो में एंट्री से बाहर तक ड्रॉन कैमरे से निगरानी रखी जा रही थी। इसके बावजूद चोर बेखौफ होकर चोरी करते रहे। हैरानी इस बात की है पुलिस एक भी चोर को नहीं पकड़ सकी। करण औजला शो में हुई चोरी की घटनाओं से भी पुलिस ने सबक नहीं लिया।
News Source : DainikBhaskar