Star Khabre, Faridabad; 19th November : बिजली निगम के एक अधिकारी व दो कर्मचारियों को निलंबित किये जाने के विरोध में आज चोथे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा | इस धरने कि अध्यक्षता सर्कल सचिव श्री लज्जा राम ने कि व मंच संचालन यूनिट सचिव सतपाल नरवत ने किया, धरने में भारी संख्या में इंजीनियर एसोसिएशन के पदाधिकारी, डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा सैंकड़ों की संख्या में आल हरियाणा पॉवर कारपोरेशन्स वर्कर यूनियन के कर्मचारियों ने भाग लिया | वक्ताओ ने बोलते हुए बताया जो साथी निलंबित किये गए हैं उनका कोई दोष नही है इसमें सारा दोष एच् सी एल निजी कंपनी जिसके द्वारा यह सॉफ्टवेयर बनाया गया है सारा दोष उस निजी कंपनी का है जिसके कारण गलत बिल बन रहे हैं क्यों कि इस सॉफ्टवेयर को क्रियान्वित करने वाले भी सभी कर्मचारी उसी निजी कंपनी के हैं |
बार बार शिकायत करने के बावजूद निगम मैनेजमेंट और निजी कंपनी के अधिकारी इन गलतियों को सही नही कर रहे और न ही इस सॉफ्टवेयर की गलतियों पर ध्यान दे रहे हैं सॉफ्टवेयर के संचानालन की मुख्य बात यह भी रही है इस सॉफ्टवेयर को विभाग की ऑडिट के द्वारा आज तक ऑडिट भी नही करवाई गई है | जब भी इस सॉफ्टवेयर के कारण कोई भी गलती होती है तो उसका सारा दोष निगम के कर्मचारियों पर लगा दिया जाता है | धरने में बड़ी संख्या में कच्चे कर्मचारियों ने भाग लिया वेतन कम करने के बारे में और टी & पी ना उपलब्ध करवाने के बारे और वक्ताओं ने कहा डाटा एंट्री ऑपरेटरों के वेतन सम्बंधित समस्या का निदान नहीं हो जाता जब तक वह विभाग का कोई कार्ये नहीं करेंगे। आखिर में बोलते हुए अध्यक्ष ने बताया कि जो तीन साथी निलंबित किये गए हैं उसकी इन्क्वारी कि रिपोर्ट अधीक्षक अभियंता, फरीदाबाद ने दिनांक 17.11.2015 को उच्च अधिकारीयों को भेज दी गई हैं और उसमे साफ़तोर पे यह रिपोर्ट दी है कि जो ये बीलिंग सम्भंधित गलती हुई है उसमे पूर्ण रूप से एच् सी एल निजी कंपनी जिम्मेदार है और इस प्रकार कि गलतियां इस सॉफ्टवेयर क द्वारा और भी सर्कलों में कि जा रही है और पाई जा रही है और अध्यक्ष ने बताया आज निलंबन के विरोध में पलवल सर्कल के कर्मचारियों व अधिकारीयों ने पलवल सर्कल में कामकाज बंद कर कर अधीक्षक अभियंता को ज्ञापन दिया उन्होंने बताया अगर इन साथियों के निलंबन आदेश रद्द नही किये गए तो कल गुडगाँव सर्कल को भी बंद किया जायेगा और उसके बाद भी सुनवाई नही होती है तो ये आन्दोलन पुरे प्रदेश में फेला दिया जायेगा जिसका असर बिजली सप्लाई पर भी पड़ेगा | धरने को राम चरण पुष्कर, शब्बीर अहमद, अशोक कुमार, फूलमान, रमेश तेवतिया, सुरेंदर शर्मा, इंजीनियर संजय मंगला, नीरज दलाल, नरेश कक्कर, क्रिशन शेओरण, डिप्लोमा एसोसिएशन जवाहर सिंह, प्रेम सिंह, सतीश चेची, नीरज त्यागी और के. एन. सिंह, रति राम, हीरो, संजू, मनीष, गौरव, अरुण, अंकित, रिंकी, तनु, सविता, नवजोत आदि ने संबोधित किया |