Shikha Raghav, Faridabad; 20th December : आगामी 8 जनवरी को फरीदाबाद के नगर निगम चुनाव होंगे। भाजपा ने निगम चुनाव सिंबल पर लड़ाने का ऐलान किया है। इसके चलते भाजपा समर्थित सभी प्रत्याशी अभी टिकटों के इंतजार में बैठे हैं। हालांकि सभी प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी ओर से मैदान में चुनावी तैयारी शुरू कर दी है लेकिन भाजपा टिकट किस प्रत्याशी को देकर निगम चुनाव में अपना चेहरा बनाएगी, इसकी चिंता उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती है। वहीं अब फरीदाबाद नगर निगम चुनाव के लिए बने 40 वार्डों में से कुछ वार्डों की स्थिति लगभग साफ नजर आ रही है।
40 वार्डों में से कुछ वार्ड ऐसे हैं, जहां भाजपा के प्रबल दावेदारों ने आवेदन किया है और उनको भाजपा की टिकट मिलना लगभग तय भी माना जा रहा है। इसके साथ ही जानकारों का कहना है भाजपा इस बार टिकट वितरण में सिटिंग-गैटिंग का फॉमूला भी अपना सकती है। इससे भी कुछ वार्डों की स्थिति लगभग साफ होती नजर आ रही है।
इन वार्डों की स्थिति लगभग साफ, इन प्रत्याशियों को मिल सकती है टिकट
वार्ड नंबर-1 मुकेश डागर के घर की महिला
वार्ड नंबर-3 ऋषि चौधरी
वार्ड नंबर-6 सुरेन्द्र अग्रवाल
वार्ड नंबर-7 बीर सिंह नैन
वार्ड नंबर-8 ममता चौधरी (कविन्द्र चौधरी की पत्नी)
वार्ड नंबर-9 महेन्द्र सरपंच
वार्ड नंबर-11 मनोज नासवा
वार्ड नंबर-12 सुमन बाला (स्व. पत्रकार सचिन खेड़ा की पत्नी)
वार्ड नंबर-14 सरदार जसवंत सिंह
वार्ड नंबर-15 ओमप्रकाश ढींगरा
वार्ड नंबर-16 सुनील कुमार
वार्ड नंबर-17 ओमप्रकाश गौड़
वार्ड नंबर-18 मुंशी राम
वार्ड नंबर-19 सतीश चंदीला
वार्ड नंबर-20 हेमा चौधरी (कैलाश बैंसला की पुत्री)
वार्ड नंबर-21 गजेन्द्र भड़ाना (लाला)
वार्ड नंबर-22 जितेन्द्र यादव
वार्ड नंबर-23 गीता रक्षवाल (ओमप्रकाश रक्षवाल की धर्मपत्नी)
वार्ड नंबर-25 विनोद अवाना
वार्ड नंबर-26 अजय बैंसला
वार्ड नंबर-27 देवेन्द्र चौधरी
वार्ड नंबर-33 धनेश अद्लक्खा
वार्ड नंबर-34 कुलदीप तेवतिया
वार्ड नंबर-36 राव रामकुमार
वार्ड नंबर-39 दयाचंद यादव
वार्ड नंबर-40 बुद्धा सैनी के घर की महिला