Star khabre, Chandigarh; 23rd April : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन पंजाब और चंडीगढ़ के भाजपा प्रभारी विजय रूपाणी की अगुवाई में हुआ। प्रदर्शनकारियों ने “भारत माता की जय” और “आतंकवाद मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाते हुए आतंकियों और उनके सरगनाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
मंगलवार दोपहर पहलगाम में आतंकी हमले में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मरने वालों में उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक शामिल हैं, जबकि नेपाल और UAE के एक-एक पर्यटक भी इस हमले का शिकार हुए।
इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक, इस हमले का मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है। संदिग्ध आतंकियों के स्केच भी जारी कर दिए गए हैं, जिनमें आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा के नाम सामने आए हैं।
NIA पहलगाम पहुंच चुकी
घटना के तुरंत बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम जांच के लिए पहलगाम पहुंच चुकी है। दूसरी ओर, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस हमले में पाक का हाथ होने से इनकार किया है। हालांकि भारतीय एजेंसियां इसकी गहराई से जांच कर रही हैं।
यह हमला 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है। पुलवामा में फिदायीन हमले में 40 CRPF जवान शहीद हुए थे, जिसकी जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।
विजय रूपाणी ने चंडीगढ़ में प्रदर्शन के दौरान कहा कि यह हमला पूरे देश पर हमला है और अब केंद्र सरकार को और भी सख्त कदम उठाने होंगे ताकि इस तरह की घटनाएं फिर न हो सकें। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की मांग करते हुए केंद्र से ठोस रणनीति अपनाने का आह्वान किया।
News Source : DainikBhaskar