Shikha Raghav, Faridabad; 13th September : पहले नवरात्र को शहर में एक और लाल बत्ती जगमगाती हुई नजर आएगी। विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि जिले की एक और राजनैतिक हस्ती को हरियाणा सरकार जल्द ही लाल बत्ती देने का मूड बना चुकी है। एडवोकेट दीप भाटिया को जल्द ही हरियाणा ओलंपिक संघ का अध्यक्ष बनाकर ताजपोशी की जाएगी। स्टार खबरें ने 24 जुलाई को ही अपनी खास खबर में आपको बता दिया था कि शहर में एक और लाल बत्ती आने को तैयार खड़ी है। हरियाणा स्पोट्स काउंसिल को बढ़ावा देने के लिए एडवोकेट दीप भाटिया को एक बडी जिम्मेवारी देने पर सरकार ने अपना मन पहले ही बना लिया था जिसे अब एक अक्टूबर यानि पहले नवरात्रे को एडवोकेट दीप भाटिया को लाल बत्ती देकर पूरा किया जाएगा।
याद हो कि अभी कुछ समय पहले ही भिवानी के सांसद धर्मवीर सिंह ने हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है। वहीं हरियाणा सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए केबिनेट मीटिंग में चर्चा की थी। चूंकि एडवोकेट दीप भाटिया खेलों से काफी लंबे अर्से से जुड़े हुए हैं, इसलिए स्पोट्र्स काउंसिल में उन्हें अह्म जिम्मेवारी देने के लिए सरकार ने हामी भर दी और अब उन्हें पहले नवरात्रे को हरियाणा ओलंपिक संघ का अध्यक्ष बनाया जाएगा।
एडवोकेट दीप भाटिया की बात करें तो जिले में संघ के सबसे चहेते चेहरों में दीप भाटिया का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। सूत्रों का कहना है कि भाजपा और संघ के एक साथ पिछले लगभग 30-32 वर्ष से जुड़े एडवोकेट दीप भाटिया को पहले नवरात्रे को उन्हें हरियाणा ओलंपिक संघ का अध्यक्ष बना दिया जाएगा। हालांकि इसकी अभी कोई घोषणा नहीं की गई है लेकिन सूत्र बताते हैं कि एडवोकेट दीप भाटिया को उनके कई सालों की ईमानदारी का तोहफा सरकार उन्हें लाल बत्ती की गाड़ी में बैठा कर दे सकती है।
दीप भाटिया वर्ष 1989 से भाजपा के साथ जुड़े हुए हैं। वर्ष 1996 से लेकर 1999 तक वह भारतीय जनता युवा मोर्चा में जिलाध्यक्ष के पद पर आसीन रहे। जबकि 1999 से 2003 तक जिला भाजपा में जनरल सैकेट्री और 2003 से लेकर 2007 तक जिलाध्यक्ष के पद पर रहकर भाजपा में काम किया। 2007 के बाद दीप भाटिया को भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल कर लिया गया। तब से वह पिछले साल तक प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य रहे। इसके अलावा दीप भाटिया नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया में जनरल सैकेट्री भी हैं।