Star Khabre, Faridabad; 17th November : वर्तमान हालातों में लोगों को आवश्यक बैंकिंग सुविधाएं बेहतर ढंग से मुहैया करवाने में लघु सचिवालय सेक्टर-12 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा द्वारा भी प्रबंधक राकेश पुंजनी के कुशल मार्गदर्शन में सराहनीय कार्य किया जा रहा है । श्री पुंजानी ने बताया कि उनकी शाखा लघु सचिवालय के भूतल पर ही स्थित है । रोजाना सुबह 6:00 बजे से ही आवश्यक प्रबंध शुरू कर दिए जाते हैं बैंक के मुख्य द्वार पर सचिवालय की गैलरी में खाताधारकों की लाइन लगावाई जाती है ताकि वे तसल्ली पूर्वक अपने पुराने 500 व 1000 के नोटों को जमा करने के साथ-साथ अपनी जरूरत के अनुसार नए नोट व पुराने वाले सौ के नोट के रूप में निकासी कर सके। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार प्रतिबंधित नोटों को बदलने के लिए आने वाले लोगो की लाइन बैंक के बाहर साइड वाली निर्धारित खिड़की के सामने लगावाई जाती है । स्थिति को नियंत्रण में रखने के उद्देश्य से पुलिसकर्मी भी पर्याप्त संख्या में तैनात किए गए हैं उनके स्टाफ के साथ एसबीआई के सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारी भी उनकी शाखा में आकर आवश्यक कार्य में सहयोग कर रहे हैं । उन्होने बताया कि फिलहाल लिए एक अन्य सुविधाजनक निर्णय के अनुसार आज उनकी ब्रांच में देखा गया कि नोट बदलने के लिए आए सभी लोगों की पोलिंग बूथ की तर्ज पर ही उंगली पर अमिट स्याही भी लगाई गई और दिन भर कार्य तसल्ली पूर्वक निपटाए गए। इसके अलावा आरबीआई द्वारा जारी नई हिदायतों के अनुसार बुजुर्गों, महिलाओं व दिव्यांगों की भी अलग अलग लाइने लगवाई गई।