Star Khabre, Faridabad; 17th November : सूरजकुंड परिसर में 18 नवंबर से आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय रेलवे सम्मेलन के समापन अवसर पर 20 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से जुड़े सभी प्रकार के आवश्यक सुरक्षा प्रबंधों को लेकर आज यहां होटल राजहंस के सभाकक्ष में स्पैशल प्रोटैक्शन ग्रुप(एसपीजी) के महानिरीक्षक टी. नामग्याल कालोन की अध्यक्षता में जिला के सभी आला अधिकारियों व अन्य संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त चंद्रशेखर, पुलिस आयुक्त हनीफ कुरैशी, नगर निगमायुक्त सोनल गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया, हुडा प्रशासक यशेंद्र सिंह, पीएम सिक्योरिटी के पुलिस अधीक्षक एसके शर्मा, नगराधीश सतबीर मान, बल्लबगढ़ के एसडीएम पार्थ गुप्ता, नगर निगम के संयुक्तायुक्त भारत भूषण गोगिया, महाबीर प्रसाद व अमरदीप जैन, जीएम रोडवेज रीगन कुमार, एसीपी आस्था मोदी, आरटीए सचिव सुभाष श्योरान तथा ईओ हुडा राजेश कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
श्री नामग्याल कालोन ने सभी प्रकार के आवश्यक सुरक्षा प्रबंधों की तैयारी का बारीकी से अध्ययन करते हुए अपने अधीनस्थ अधिकारियों सहित जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़ें), पर्यटन विभाग, जन स्वास्थ्य, नगर निगम, हुडा, अग्रिशमन तथा यातायात प्राधिकरण आदि से संबंधित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को अपने-अपने प्रबंधों को बेहतर ढंग व तीव्र गति से निपटाने बारे आदेश दिए। उन्होंने बैठक के उपरांत इसी क्षेत्र में बनाए गए हैलीपैड स्थल का भी दौरा करके संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।