Star Khabre, Faridabad; 26th October : जीवन बीमा कंपनी को किसी ने साढ़े सात लाख रुपये का चूना लगा दिया। कंपनी ने सेंट्रल थाना पुलिस को शिकायत देकर मामला दर्ज कराया है। कंपनी के मुख्य शाखा प्रबंधक अशोक कुमार ने पुलिस को बताया कि राजेश शर्मा नाम के व्यक्ति ने कंपनी से लोन लिया हुआ है। 20 सितंबर को उसने अपनी जीवन बीमा पॉलिसी पर कंपनी से साढ़े सात लाख रुपये के लोन के लिए आवेदन किया था। कंपनी ने सारे कागजात जांचने के बाद लोन मंजूर कर लिया और रुपये उनके खाते में भेज दिए। 20 अक्टूबर को एक अन्य व्यक्ति कंपनी के कार्यालय में पहुंचा, उसने खुद को राजेश शर्मा बताते हुए उसी पॉलिसी नंबर पर लोन के लिए आवेदन किया जिस पर (राजेश शर्मा) साढ़े सात लाख रुपये का लोन ले चुका था। उसने जरूरी कागजात व पॉलिसी बॉड भी जमा कराया। कागजात जांचने के बाद कंपनी ने उन्हें फोन पर सूचित किया कि वह पहले ही लोन ले चुके हैं। ऐसे में उन्हें लोन नहीं दिया जा सकता। उस व्यक्ति ने कंपनी से कहा कि उन्होंने पहले कोई लोन नहीं लिया है न ही आवेदन किया है। यह सुनने के बाद कंपनी सकते में आ गई। अब कंपनी को समझ नहीं आ रहा कि असली राजेश शर्मा कौन है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।