Star Khabre, Faridabad; 28th October : तिगांव को महा ग्राम पंचायत का दर्जा दिए जाने पर ग्रामीणों ने आज भाजपा नेता राजेश नागर का उनके तिगांव निवास पर पहुंचकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर तिगांव के सरपंच पप्पू नागर व पंचायत मेम्बरों ने श्री नागर का मुंह मीठा कराया और उनका आभार जताया। इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पूर्व भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शहरों की तर्ज पर गांवों का विकास करवाना चाहते है और इसी सोच के चलते आज ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को शहरों की तर्ज पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार युद्धस्तर पर कार्य कर रही है।
राजेश नागर ने कहा कि तिगांव को महाग्राम पंचायत का दर्जा मिलने से इस गांव के विकास को नई गति मिलेगी क्योंकि इस योजना के तहत गांव के विकास के लिए विशेष अनुदान दिया जाएगा और इस अनुदान की घोषणा भी हरियाणा स्वर्ण जयंती के मौके पर की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 20 हजार से ज्यादा आबादी वाले गांव को इस योजना के लिए चुना जाता है और फरीदाबाद जिले का तिगांव एकमात्र ऐसा गांव है, जो महा ग्राम पंचायत के लिए चुना गया है, जिसके लिए तिगांव की जनता मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर एवं कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की सदैव ऋणी रहेगी। राजेश नागर ने केंद्रीय राज्यमंत्री एवं फरीदाबाद के लोकप्रिय सांसद कृष्णपाल गुर्जर एवं कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का आभार जताते हुए कहा कि इन दोनों मंत्रियों द्वारा जिले के विकास को नई गति दी जा रही है और शहरों के साथ-साथ गांवों की भी विकास के मामले में कायाकल्प की जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है, चुनाव से पूर्व जो वायदे भाजपा ने जनता से किए थे, धीरे-धीरे करके सरकार अब उन वायदों को पूरा कर रही है। इस मौके पर तिगांव के सरपंच पप्पू नागर, पंचायत मेम्बर जयकिशन वर्मा, पंचायत मेम्बर योगेश नागर, सुखपाल नागर, बाबू नागर, अमन नागर, नितिन नागर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।