Star khabre, Haryana; 11th February : बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव पर जयपुर में एक और मुकदमा दर्ज होगा। जयपुर विजिट के दौरान का एल्विश यादव का एक वीडियो शेयर हुआ। इसमें पुलिस एस्कॉर्ट करती नजर आ रही थी। हालांकि पुलिस अफसरों ने एस्कॉर्ट देने से इनकार कर दिया था। एस्कॉर्ट के साथ एल्विश यादव के घूमने पर जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ का आज बयान आया।
एल्विश यादव ने वीडियो शेयर किए थे…
एल्विश यादव सांभर में अपने नए गाने की शूटिंग के लिए 8 फरवरी को जयपुर आए थे। इस दौरान एल्विश ने व्लॉग्स वीडियो शूट किए। इसमें जयपुर पुलिस की चेतक को होटल तक एस्कॉर्ट करते देखा गया था। जब वे सांभर के लिए रवाना हुए, तो पुलिस की इमरजेंसी रिस्पॉन्स 112 कार उनकी गाड़ी को एस्कॉर्ट कर रही थी।
वीडियो में यह भी देखा गया कि बगरू टोल पर एल्विश यादव की गाड़ी का टोल नहीं लगा, क्योंकि पुलिस एस्कॉर्ट की मौजूदगी में उनकी गाड़ी को बिना रोके निकलने दिया गया था। यह वीडियो खुद एल्विश की गाड़ी के अंदर से शूट किया गया है। पुलिस एस्कॉर्ट करने का एल्विश यादव के यूट्यूब चैनल एल्विश यादव व्लॉग्स पर सोमवार को ही वीडियो अपलोड किया गया था।
युवक बोला था- 10 थानों की चेतक जुड़ेंगी
व्लॉग्स में एल्विश अपनी कार में बैठे युवक से पूछता है कि यह चेतक गाड़ी क्या होती है? युवक बोला- यह सुरक्षा के लिए है। रास्ता क्लियर करने के काम आती है।
फिर एल्विश पूछता है कि यही गाड़ी हमें आगे तक एस्कॉर्ट करेगी? इस पर युवक ने कहा- यह हर थाने पर चेंज होगी। इस पर एल्विश पूछते हैं कि हमारी होटल तक कितनी चेतक लगेंगी।
इस पर युवक ने कहा- लगभग 10 थानों की चेतक इस दौरान जुड़ेंगी। अभी तो चेतक चल रही है, सुबह और भी वीआईपी ट्रीटमेंट मिलेगा, जिसमें 112 वाली गाड़ी चलेगी।
जयपुर में युवक को एल्विश ने मारा था थप्पड़
यूट्यूबर एल्विश यादव ने एक साल पहले 10 फरवरी 2024 को जयपुर आए थे। एल्विश ने एक रेस्टोरेंट में बैठे युवक को थप्पड़ मार दिया था। थप्पड़ मारने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
News Source : DainikBhaskar