Star khabre, Faridabad; 21st April : मंडल रोजगार कार्यालय फरीदाबाद द्वारा 22 अप्रैल 2025 को प्रातः 10 बजे से सेक्टर 69 स्थित आई.एम.टी. कैंटीन परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी मंडल रोजगार कार्यालय प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त महोदय साहिल गुप्ता की अध्यक्षता में इस रोजगार मेले का आयोजन हरियाणा कौशल विकास मिशन (HSDM), जिला उद्योग केंद्र (DIC), सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME), जी.आई.टी.आई. (GITI) फरीदाबाद के सहयोग से किया जा रहा है।
इस रोजगार मेले में 6 से 8 प्रतिष्ठित संस्थापनाएं भाग लेंगी, जो विभिन्न क्षेत्रों में कुशल युवाओं की तलाश में हैं। इस रोजगार मेले के माध्यम से सभी प्रकार के बेरोजगार प्रार्थियों जैसे मैट्रिक, 12वीं, ITI उत्तीर्ण, डिप्लोमा धारक, स्नातक एवं सक्षम युवा वर्ग को निजी संस्थानों में समायोजन हेतू अवसर उपलब्ध करवाने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा।