Star Khabre, Faridabad; 26th October : बुधवार को जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं की एक बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि यदि वरिष्ठ अधिवक्ता केपी भाटी के मामले में पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो सभी वकील अनिश्चतकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। बैठक की अध्यक्षता प्रधान सुरेन्द्र दत्त शर्मा व सचिव राजेश बैंसला ने की जिसमें विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गई।
गौरतलब है कि अभी हाल ही में वरिष्ठ अधिवक्ता केपी भाटी जो किसी मामले में सीआईए बडख़ल चौकी गई थे, जहां के स्टाफ ने वकील साहब के ऊपर जानलेवा हमला मारपीट व अत्याचार किया जो पुलिस ने उन्हें मारने के लिए रिवाल्वर उनके मुंह में घुसा दी और ट्राईगर दो बार दबाया लेकिन गोली नहीं चली जिन्होंने धमकी दी कि जान से मारकर पहाड़ से फैंककर एनकाउंटर दिखा देंगे। जिस मामले में पुलिस अधिकारियों ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की।
इस मामले पर आज वकीलों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि पुलिस प्रशासन यदि दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ धारा 307 के तहत एफआईआर दर्ज नहीं करता तो 27 अक्टूबर से वकील अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इसके अलावा बैठक में यह भी प्रस्ताव पास किया गया कि जो वकील बार के फैसलों से बाहर जाएगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मनोज अरोड़ा, प्रकाश वीर नागर, ब्रिजेश गुप्ता, जसबीर भड़ाना, प्रत्युष शर्मा, नरेन्द्र अत्री, जोगिन्दर चौहान, भारत भूषण चंदीला, ललित बैराला, सतेन्द्र अधाना, प्रदीप प्रमार, रविन्द्र रावत, कुलदीप भाटी, केपी भाटी, धर्म सिंह रावत, सतबीर शर्मा, शिवदत्त वशिष्ट सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।