Star khabre, Faridabad; 2nd September : वार्ड नम्बर 34 के पार्षद पद के उम्मीदवार वासदेव अरोड़ा ने गलत तरीके से हुई वार्डबंदी के खिलाफ निगम आयुक्त के कार्यालय में आर डी भास्कर को लिखित शिकायत दर्ज करवाई। वासदेव अरोड़ा ने कहा कि वार्ड नम्बर 34 के सैक्टर 8 को वार्डबंंदी कमेटी ने दो वार्डों में बांटकर न सिर्फ हमारे वार्ड के साथ खिलवाड़ किया है अपितु सैक्टर को दो भागों में बाटंकर सैक्टर के विकास में रोड़ा अटकाने की कोशिश की गई है।
उन्होने कहा कि किसी एक सैक्टर को दो वार्डों में बांटने का बुरा नतीजा पहले ही शहर के कुछ सैक्टरवासी भुगत चुके हैं जैसे सैक्टर 29 और सैक्टर 15ए को पिछली बार दो वार्डो में बांटा गया था जिससे सैक्टर वासियों को सैक्टर की समस्यायें ठीक करवाने में बहुत दिकतों का सामना करना पडा़ जिसके विरोध में दोनो सैक्टरों की वैलफेयर संस्थाओं ने लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी और अब यह दोनो सैक्टर एक वार्ड में रखे हैं। इससे वार्डबंदी कमेटी और निगम अधिकारीयों ने कोई सबक न लेते हुए उन पुराने सैक्टरों को वैलफेयर की शिकायत पर एक कर दिया लेकिन वार्ड 34 के सैक्टर 8 को दो भागों के बांटकर सैक्टर वासियों के लिये नई समस्या पैदा कर दी। जिसके खिलाफ हमने और सैक्टर वासियों ने लिखित शिकायत दर्ज करवाई हैं और हमको निगम आयुक्त विभाग से पूरी उम्मीद है कि पिछला अनुभव देखते हुए सैक्टर 8 को एक ही वार्ड में रखेगें। शिकायत दर्ज करवाने में राजकुमार खत्री, ओ पी मंनचन्दा, चन्द्रमोहन बिष्ट, राकेश मदान, दीपक अरोड़ा और सैकड़ों सर्मथक थे।