Shikha Raghav, Faridabad; 04th January : नगर निगम चुनाव में वार्ड 11 से खड़े निर्दलीय उम्मीदवार राजेश भाटिया को अपने चुनाव प्रचार के आगे अपने ही वार्ड में हुई मौत और मातम नजर नहीं आ रहा। चुनाव प्रचार में वह इतने अंधे हो गए हैं कि उन्हें अपने ही वार्ड के लोगों का दुख-दर्द नजर नहीं आ रहा। उन्हें अभी नजर आ रही है तो सिर्फ और सिर्फ निगम की वो कुर्सी जिसपर वह बैठना चाहते हैं।
वार्ड 11 में रहने वाले एक घर में आज मौत का मातम छाया हुआ था। आज ही प्रात: उस घर में लोग अपने रिश्तेदार के शव को मुखागिनी देने गए थे और लोगों के संवेदना प्रकट करने हेतु पंरपरागत रूप से उन्होंने अपने घर के आगे टैंट लगवाया था लेकिन वार्ड नंबर-11 से ही पार्षद पद के प्रत्याशी राजेश भाटिया को यह सब अपने चुनाव प्रचार के आगे नहीं दिखाई दिया। विश्वसनीय सूत्रों की माने तो आज दोपहर को राजेश भाटिया के एक समर्थक ने मौत के मातम में डूबे परिवार को वहां से टैंट हटाने का कहा क्योंकि उन्हें वहां अपने प्रत्याशी राजेश भाटिया का चुनावी कार्यक्रम आयोजित करवाना था। अब इसे मौत के मातम में डूबे परिवार की मजबूरी कहे या फिर उनकी सादगी, जो घर में ऐसा माहौल होने के बावजूद मना नहीं कर सके।
देर सायं वार्ड नंबर-11 से पार्षद पद के प्रत्याशी राजेश भाटिया का कार्यक्रम वहां आयोजित किया गया। आपको जानकार हैरानी जरूर होगी कि जिस घर में मौत का मातम छाया हुआ था, वहां राजेश भाटिया उसी घर के बाहर पूरे जोर-शोर से अपना जन्मदिन मना रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो राजेश भाटिया ने वहां न सिर्फ केक काटा बल्कि केक के बाद आतिशबाजी भी की। इतना ही नहीं राजेश भाटिया और उनके पिता मानक भाटिया ने माइक पर अपना भाषण भी दिया।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हैरानी की हद तो तब पार हो गई जब वहां उपस्थित एक व्यक्ति ने राजेश भाटिया के समर्थक से कहा कि यहां मौत के मातम में डूबे परिवार का घर है, यहां आज तो यह सब शोभा नहीं देता, तो राजेश भाटिया के समर्थक ने उनसे कहा कि यह मौत में डूबा परिवार उनके साथ नहीं चलता तो फिर वह उसके बारे में क्यों सोचें। इतना ही नहीं आपको बता दें कि जब यह कार्यक्रम शुरू हुआ तो तीरथ नामक एक व्यक्ति ने वहां मंच पर एक गीत गाना शुरू कर दिया, जिस पर मौत के मातम में डूबे परिवार की एक महिला ने आकर विरोध जताया और कहा कि क्या तुम्हें शर्म नहीं आती, जो इस प्रकार कर रहे हो। यहां आज ही किसी की मौत हुई है और तुम घर के आगे इतना तेज लाऊड स्पीकर पर गाना गा रहे हो। कम से कम आवाज तो कम कर दो। महिला के इतना बोलने के बावजूद भी तीरथ अपना गाना गाते रहे तो महिला क्रोधित हो गई और कहा कि शराफत से लाउड स्पीकर की आवाज कम कर दो लेकिन इसके बाद भी उन्होंने आवाज कम नहीं की और बनवाली में राजेश भाटिया के लिए तैयार किया गया चुनावी गीत की कैसेट चला दी।
अब सोचने वाली बात यह है कि वार्ड 11 के लोग क्या ऐसे किसी व्यक्ति को अपना जनप्रतिनिधि चुनेंगे जिसे उनके घर में हुई मौत या मातम से कोई लेना-देना नहीं है और जो सिर्फ अपने बारे में ही सोचता हो। खैर यह निर्धारण तो जनता को ही करना है।
वार्ड 11 : चुनाव प्रचार के आगे राजेश भाटिया को नहीं दिखता मौत और मातम का घर
Leave a comment
Leave a comment