Shikha Raghav, Faridabad; 02nd January : केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने वार्ड नम्बर 25 में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और युवा नेता विनोद अवाना को अपना भाई बताते हुए उनकी पत्नी रीता अवाना के लिए वोट मांगे और कहा कि रीता अवाना को अधिक से अधिक वोटों से जीत दिलाएं ताकि क्षेत्र का विकास पूर्ण रूप से हो सके। श्री गूर्जर ने कहा कि भाजपा नगर निगम चुनावों में सभी 40 सीटों पर विजयी होगी और एक मिनी सरकार नगर निगम में बनायेंगी इसका मुझे पूर्ण विश्वास है क्योंकि भाजपा के साथ आजदेश, प्रदेश व जिले की जनता है और जनता ही सबसे बड़ी ताकत होती है। उन्होंने कहा कि आज जनता का रूझान भाजपा की तरफ इसीलिए है कि भाजपा जनता की उम्मीदों पर खरी उतरी और जनता को अधिक से अधिक विकास दिया है। उन्होंने कहा कि रीता अवाना कर्मठ, ईमानदार व योग्य प्रत्याशी है इसे विजयी बनाना आपका काम है और विकास का पहिया रीता अवाना के नेतृत्व में निंरतर जारी रहेगा यह मेरा वादा है।
नगर निगम चुनावों को लेकर मच रहे घमासान में वार्ड नम्बर 25 से भाजपा प्रत्याशी रीता अवाना को पूरे वार्ड में चहुमुखी समर्थन मिल रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण आज उस वक्त देखा गया जब रीता अवाना अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार प्रसार करने के लिये जगमाल इंकलेव पहुंची, जहां सैंकडों की संख्यां में एकत्रित हुए इंकलेव के लोगों ने रीता अवाना का जोरदार स्वागत किया। स्वागत की कडी में नवीन मिश्रा, होशियार सिंह, डॉ दिनेश, अशोक भडाना, विजय जीना और समस्त इंकलेव के वासी अग्रणी रहे।
इस अवसर पर रीता अवाना ने कहा कि यदि वो पार्षद बनती है तो आपकी जो भी मूलभूत सुविधाएं है, वह उपलब्ध कराई जाएंगी। आपका एक एक वोट मेरे लिए कीमती होगा जो मेरे लिए संचार का काम करेगा। रीता अवाना ने कहा कि आपके लिए मेरे घर के दरवाजे 24 घण्टे खुले हैं, जहां वे बेहिचक आकर अपनी समस्याओं को रख सकते है। मेरी यह प्राथमिकता रहेगी कि मैं आपकी कठिनाईयों को जड़ से खत्म का सकूं। इस अवसर पर अंतलाल पहलवान, गौरखी पहलवान, पप्पी चेयरमैन, कुकी रैक्सवाल, राजे नेता, जयकिशन नंबरदार, विजय, चौ. किरपाल अवाना, प्रीतम सिंह, उमेश सरपंच, सतीश अवाना, मनोज अवाना, विकास बैंसला, विशाल बैंसला, चमन अवाना, वीरेन्द्र अवाना, मंगतू अवाना, रवि अवाना, संदीप अवाना, चौ. पप्री पोसवाल, नकुल अवाना, विकास अवाना, विशाल अवाना, दीपक अवाना, अभिषेक अवाना, आकाश अवाना सहित अनेक मौजिज लोग मौजूद रहे।