Star Khabre , Faridaabad; 24th December : नगर निगम के सभी 40 वार्डो के नामांकन पत्रों की जांच का काम 28 दिसंबर को सेक्टर-12 लघु सचिवालय में छठे तल पर कांफ्रेंस हॉल में किया जाएगा। अब तक ज्यादातर चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच वहीं पर की जाती है, जहां पर उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र जमा करते हैं। नगर निगम चुनाव के लिए अलग-अलग 10 स्थानों पर नामांकन पत्र जमा किए जा रहे हैं। नामांकन पत्र 27 दिसंबर तक जमा किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 28 दिसंबर को सेक्टर-12 लघु सचिवालय में छठी मंजिल पर कांफ्रेंस हॉल में की जाएगी। सभी 40 वार्डो के उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच नगर निगम के निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया स्वयं करेंगे।
हम सभी उम्मीदवारों को बता रहे हैं कि नामांकन पत्रों की जांच सेक्टर-12 लघु सचिवालय में 28 दिसंबर को सुबह 11 बजे से शुरू होगी। वहां पर वार्ड के अनुसार आवाज लगाई जाएगी और फिर नगर निगम के निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया स्वयं नामांकन पत्रों की जांच करेंगे। इसके बाद 29 दिसंबर को सुबह 11 से दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन पत्रों को उम्मीदवार वापस अपने-अपने वार्ड के सहायक निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से ले सकते हैं। 29 दिसंबर को दोपहर बाद 3 से उम्मीदवारों को चुनाव निशान भी सहायक निर्वाचन अधिकारी ही आवंटित करेंगे।
–अमरदीप जैन, सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त आयुक्त नगर निगम बल्लभगढ़ जोन।
—-शैक्षणिक योग्यता जांचना रहेगा बड़ी चुनौती
जिला निर्वाचन अधिकारी के लिए विभिन्न प्रत्याशियों की शैक्षणिक योग्यता जांचना काफी बड़ी चुनौती रहेगा। वार्ड नंबर- 33 में निर्दलीय प्रत्याशी वासदेव अरोड़ा ने जो दस्तावेज सहायक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष जमा कराए हैं उनमें उन्होंने आठवीं के बाद सीधे बीए पास का प्रमाण पत्र दिखाया है। इस चुनाव में दसवीं कक्षा पास होन शैक्षणिक योग्यता है। ऐसे ही वार्ड नंबर-34 में निवर्तमान पार्षद कुलदीप तेवतिया ने पार्टी संगठन को अपना दसवीं कक्षा का जो प्रमाण पत्र दिया है वह मध्यप्रदेश के एक बोर्ड का है। उनके विरोधी इस बोर्ड की मान्यता पर ही सवाल उठा रहे हैं।