Star khabre, Faridabad; 18th April : हरियाणा सहकारिता विभाग की सचिव आशिमा बराड़ द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी उपायुक्तों के साथ समाधान शिविर और सीएम विंडो पर लंबित मामलों को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने जिला में समाधान शिविर और सीएम विंडो पर आई शिकायतों का जल्द से जल्द संतुष्टि पूर्ण तरीके से निपटारा करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो विभाग समय पर शिकायतों का समाधान नहीं करेंगे, उनकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों या प्रतिनिधियों की होगी। बैठक के दौरान सभी विभागों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि वे समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों की स्थिति का विवरण साझा करें।
सीएम विंडो एवं समाधान शिविर के लिए एसडीएम भी लेंगे उपमंडलीय स्तर साप्ताहिक समीक्षा बैठक :
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार प्रदेश वासियों को किसी भी तरह की प्रशांसनिक परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए सम्बंधित अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में निरंतर कार्य करे और आमजन को हो रही समस्या का निदान करें। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर के मामलों को लेकर सभी एसडीएम उपमंडल स्तरीय पर हर हफ्ते सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक करें। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण केवल बैठकों तक ही सीमित न रहें, बल्कि यह भी सुनिश्चित करें कि जिन शिकायतों का निपटारा किया गया है, उनकी स्थिति जमीनी स्तर पर भी संतोषजनक है या नहीं। साथ ही, जिन शिकायतों को “निस्तारित” दिखाया गया है, उनकी रैंडम जांच भी होनी चाहिए ताकि कोई फर्जीवाड़ा न हो। उसके बाद ही जिला स्तरीय कार्यकारिणी बैठक में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही उन्होंने उन विभागों को भी निर्देश दिए जिनके पास समाधान शिविर में ज्यादा शिकायतें आई है कि उन शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करें।
प्ले स्कूल की अनियमितता पर प्रशासन गंभीर, डीसी ने डब्ल्यूसीडी से मांगी रिपोर्ट:
डीसी विक्रम सिंह ने पल्ला क्षेत्र स्थित निजी प्ले स्कूल सम्बन्धी शिकायत व निरिक्षण मामले पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए कहा कि नियमों को ताक पर रखने वाले सभी प्ले स्कूलों की महिला एवं बाल विकास विभाग जांच करें। ऐसे स्कूलों को नोटिस जारी किया जाए। उन्होंने डब्ल्यूसीडी से इस संबंध में कार्रवाई के साथ रिपोर्ट तलब की। डीसी ने महिला एवं बाल विकास विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए कि छोटे बच्चों की सुरक्षा और उनकी प्रारंभिक शिक्षा से जुड़ा यह विषय अत्यंत संवेदनशील है, जिस पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
समीक्षा बैठक में एडीसी साहिल गुप्ता, डीसीपी उषा कुंडू, एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम मयंक भारद्वाज, सीटीएम अंकित कुमार सहित स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व और अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।