Star Khabre, Faridabad; 15th July : स्वयं को विधायक सीमा त्रिखा का चाचा कहने वाले एक शख्स ने एक पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी है। पत्रकार ने इसकी लिखित शिकायत एनआईटी एसीपी को दी है। पत्रकार ने बताया कि भू-माफिया, शराब-माफिया बीजेपी सरकार में आम जनता पर कितने हावी हैं, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शराब माफिया तनेंद्र टंडन ने सरेआम एक पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी है। पत्रकार ने बताया कि उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने तनेंद्र टंडन व उसके गुंडों की खबर के माध्यम से पोल खोल रखी थी। उन्होंने कहा कि तनेन्द्र टंडन अपने आप को विधायक सीमा त्रिखा का चाचा कहते हैं और विधायक का रसूब दिखा कर पुलिस में भी अपनी पेंठ जमा रखी है।
पीडि़त पत्रकार ने पुलिस कमिश्नर के आगे अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा हेतु गुहार लगाई है। शिकायत में पीडि़त पत्रकार ने कहा कि मैंने पिछले दिनों शराब माफिया तनेंद्र टंडन की कुछ खबरे व पांच नंबर निवासी सीमा, तान्या, पुलकित व निखिल की खबर प्रकाशित की थी जिसको लेकर टंडन व उक्त लोग मुझसे रंजिश रखने लगे। इसके चलते 1 जुलाई को टंडन ने एनआईटी थाने में मुझे रोका और मुझे धमकी देते हुए कहा कि बहुत बड़ा पत्रकार है तू, अब अगर तूने मेरे खिलाफ या शराब तस्करी के बारे में कोई खबर लगायी, तो न केवल तुझे जान से खत्म कर दूँगा बल्कि तेरे परिवार का भी सफाया कर दूंगा और तू जानता नहीं पुलिस में मेरी पूरी सैटिंग है। ये तूने देख ही लिया है। अब में तुझ को ऐसे झूठे केस में फसवाऊंगा कि तुझे तेरी नानी याद आ जाएगी। अब अगर तू मेरे खिलाफ खबरे छापना बंद नहीं करेगा तो तुझ को पत्रकार छत्रपति की तरह परलोक पंहुचा दूंगा। शिकायत में कहा है कि यह वाइट कॉलर बदमाश है और इसने गुंडे भी पाल रखे है और शराब के ठेको की आड़ में अवैध शराब तस्करी करवाता है। पिछले दिनों सीआईए बडख़ल ने भी टंडन की शराब की पेटिया भारी मात्रा में पकड़ी थी। तनेंद्र टंडन व उनके गुंडों से मुझे व मेरे परिवार को खतरा है। अगर मेरे व मेरे परिवार के साथ कोई हादसा होता है या मेरी हत्या होती है तो उसका जिम्मेदार तनेंद्र टंडन होगा। पत्रकार ने तनेंद्र टंडन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की अपील की है।
वही तनेंद्र टंडन से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह आरोप निराधार हैं और उनकी आज तक उक्त पत्रकार के साथ आमने सामने कभी बात भी नहीं हुई है।