Star khabre, Haryana; 25th February : हरियाणा के झज्जर में डीसी द्वारा सरपंच को सस्पेंड कर दिया गया है। सरपंच की ओर से हद से ज्यादा जमीन पर चारदीवारी करवाने के मामले में सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की गई है। डीसी प्रदीप दहिया ने निलंबित सरपंच की नियमित जांच के लिए एडीसी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।
जानकारी के मुताबिक झज्जर जिले के बहादुरगढ़ के गांव छारा की सरपंच जया को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। डीसी ने जारी आदेशों में कहा कि सरपंच पर गंभीर आरोप लगे हैं। नियमानुसार जनहित में उनका पद पर बने रहना उचित नहीं है। निलंबित सरपंच को आदेश दिए गए हैं कि ग्राम पंचायत की जो भी चल/ अचल संपति उनके पास है, उसको नियमानुसार ग्राम पंचायत में बहुमत रखने वाले पंच को सौंप दें।
News Source : PunjabKesari